नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यह कहने कि, वह एक दिन के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिला को देंगे जो प्रेरित करती हो, कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने उन्हें सुझाव दिया कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन्नाव रेप पीड़िता को सौंपें जो अपनी कहानी सुनाने की हकदार है.


कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के सौंप देने का प्रधानमंत्री का वादा 'खोखला' है. उन्होंने कहा कि यह महिला सुरक्षा के संबंध में अपनी खराब छवि को ठीक करने का सतही प्रयास भर है.


प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात 8:56 पर अपने ट्वीट के जरिए सबको बताया था कि वे अगले रविवार यानी कि 8 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट को छोड़ने का मन बना रहे हैं. इस बारे में वे अगली पोस्ट में डिटेल जानकारी देंगे. इसके बाद पूरे देश दुनिया में उनके ट्वीट पर अटकलें लगनी शुरू हो गई और यह माना जाने लगा कि शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बढ़ती हुई नकारात्मकता की सफाई के लिए वे कुछ दिन या कुछ घंटों के लिए सोशल मीडिया से अपने आपको अलग कर सकते हैं. आखिर 17 घंटे बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस रहस्य से पर्दा उठा दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने का मन बना रहे हैं.


प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके साफ किया है कि वे 8 मार्च यानी महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं को सौंप देंगे जिनके जीवन और कार्यों ने लोगों को प्रभावित किया है और लोगों के जीवन में बदलाव लाया है.


इस पर सुष्मिता देव ने कहा, ''एक सुझाव है कि आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन्नाव रेप पीड़िता को दीजिए जो ऐसे कई हमलों में बाल-बाल बची है जो ऐसे नेताओं ने कराए जो प्रत्यक्ष तौर पर आपकी पार्टी में हैं. वह बहादुर है और अपनी कहानी सुनाने की हकदार भी.


यह भी पढ़ें-


गुरुग्राम में एमपी की राजनीति का मिडनाइट ड्रामा, कांग्रेस का दावा- बीजेपी ने जबरन कैद किए विधायक