Congress Udit Raj Troll: गुजरात में बीजेपी ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. पार्टी ने इस बार 156 सीटें सीटें जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं कांग्रेस पार्टी इस बार महज 17 सीटें ही जीत सकी. कांग्रेस अब हार के कारणों की समीक्षा करने वाली है.
इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया पर गुजरात चुनावों में गड़बड़ी होने की आशंका जताई. उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा, "गुजरात का चुनाव नतीजा गले के नीचे नही उतर रहा है. कुछ ज़रूर हुआ है." कांग्रेस नेता अपने इस ट्वीट पर अब ट्रोल हो रहे हैं.
उदित राज को लोगों ने ट्रोल किया
उदित राज के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर्स ने उन्हें गर्म पानी पीने की सलाह दी. उसने लिखा, "दो घूंट गर्म पानी पीजिए, उतर जाएगा." वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "यूट्यूब पर सर्च कीजिए इलाज उपलब्ध है."
कांग्रेस नेता के इस ट्वीट को अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं इस पर 6 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. बता दें कि उदित राज सोशल मीडिया पर अक्सर अपने विचार साझा करते रहते हैं. हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.
बीजेपी खेमे में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू
उधर दूसरी ओर बीजेपी खेमे में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 12 दिसंबर को सीएम भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि पटेल के शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक जिस दिन भूपेंद्र पटेल सीएम पद की शपथ लेंगे ठीक उसी दिन 20 कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते हैं और उसके अगले ही दिन से अपने अपने कार्यालयों में कार्यभार संभालेंगे.