हैदराबाद: कांग्रेस नेता विजयाशांति नोटबंदी के लिए परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. विजयाशांति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तानाशाह की तरह शासन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो एक तानाशाह की शासन कर रहे हैं जिससे लोगों में डर समा गया है कि पता नहीं वह कब कौन सा बम फोड़ देंगे. मोदी एक आतंकवादी की तरह दिख रहे हैं. वो जनता को प्यार करने की बजाय डरा रहे हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए विजयाशांति ने कहा कि आगामी चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच का मुकाबला है. पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल लोकतंत्रिक व्यवस्था के लिए लड़ रहे हैं, जबकि मोदी एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं. मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी और लोगों को परेशान किया गया.


अदाकारा रह चुकीं विजयाशांति ने कहा, "वो अगले पांच साल में उसी तरह शासन करना चाहते हैं, लेकिन लोग उन्हें अवसर नहीं देंगे. आज बीजेपी से हर कोई डरा हुआ है. वे डरे हुए हैं कि आतंकवादी की तरह. मोदीजी पता नहीं कब कौन सा बम फोड़ देंगे."


कांग्रेस नेता ने कहा, "लोगों की दुआएं लेने की जगह (वह) लोगों को डरा रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह लक्ष्य नहीं होना चाहिए." उन्होंने कहा कि चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी लागू करना, बैंकों में रखा काला धन और पुलवामा आतंकी हमला, सभी मुद्दे पर वह लोगों को डरा रहे हैं.


सुबह की ताजा खबरें: इलेक्शन कमीशन ने कहा- चुनाव प्रचार में सैनिकों की फोटो का इस्तेमाल न हो