नई दिल्लीः जैसे-जैसे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का दौर बीत रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है और इसी क्रम में एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले भी किए जा रहे हैं. राज बब्बर और सीपी जोशी के बाद कांग्रेस के एक और नेता ने विवादित बयान देकर अपनी पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर दी है.


पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार ने शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस की एक जनसभा के दौरान कहा, ‘आपके (मोदी के) प्रधानमंत्री बनने से पहले आपको जानता कौन था? अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के पिता का नाम जानता है.’ मुत्तेमवार के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सच है कि लोगों को राहुल गांधी के पिता के बारे में तो पता है, लेकिन मोदी के पिता के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता. उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया राहुल गांधी की पिछली पीढ़ियों के बारे में जानती है, लेकिन कोई नहीं जानता कि मोदी के पिता कौन थे.’’

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस सभा का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार ने कैंपेनिंग के दौरान कहा “कौन जनता हैं मोदी के बाप को? राहुल गांधी के पिता तो राजीव थे, उनकी मां इंदिरा, उनके पिता नेहरु और उनके पिता मोतीलाल” कांग्रेस की वंशवादी विचारधारा का सबसे दयनीय चेहरा, पीएम के माता-पिता को लेकर बोलना शर्मनाक.. है


उधर पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी के बाद अब उनके पिता पर दिए गए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जवाब मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार के दौरान दिया है. उन्होंने विदिशा में एक प्रचार रैली के दौरान कहा कि 'क्या कारण है कि आज मेरे पिता जी को भी घसीट के ले आए, जो 30 साल पहले दुनिया छोड़ कर चले गए हैं. और कांग्रेस के नामदार कहते हैं कि मोदी जी भी तो मेरे परिवार के लिए बोलते हैं.


इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हमने कभी किसी के परिवार पर व्यक्तिगत हमले नहीं किए. केवल उनके अतीत की आलोचना की. लेकिन कांग्रेस के नेता मेरे माता पिता पर व्यक्तिगत हमले क्यों कर रहे हैं.

हालांकि विदर्भ क्षेत्र के रहने वाले विलासराव मुत्तेमवार ने कहा है कि सोशल मीडिया में साझा किए जा रहे वीडियो में छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘कल पार्टी की एक आंतरिक बैठक थी, जिस शख्स ने वीडियो शूट किया, उसने इससे छेड़छाड़ कर इसे इंटरनेट पर डाल दिया. पिछले दिनों अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने रुपए की गिरती कीमत की तुलना मोदी की मां की उम्र से की थी. बाद में कांग्रेस नेता सी पी जोशी ने मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बारे में जातिसूचक टिप्पणी की थी.