Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, CM ठाकरे पर लगाया ‘वोट बैंक’ की राजनीति का आरोप
Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता विश्वबंधु राय ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है और इसमें राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का जिक्र किया है. उन्होंने सीएम पर निशाना भी साधा है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी यानी कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन में कुछ दिनों के अंतरातल पर अनबन की खबरें सामने आ ही जाती हैं. तीनों दलों के नेता एक दूसरे को निशाने पर ले लेते हैं. ताजा मामला शिवसेना नेता विश्वबंधु राय की चिट्टी से जुड़ा हुआ है जिसमें उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर ‘वोट बैंक’ की राजनीति करने का आरोप लगा दिया है.
मुंबई कांग्रस के पूर्व महासचिव विश्वबंधु राय ने ये चिट्ठी महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को लिखी है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी ये खत भेजा है. इसमें उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक क्षेत्रीय पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. इनका राजनीतिक सरोकार प्रांतवाद है. इसलिए साकीनाका रेप केस में सीधे सीधे परप्रांतियों को निशाना साधकर इन्होंने खुद के वोट बैंक को संतुष्ट करने की कोशिश की है.”
Congress leader Vishwabandhu Rai writes to Maharashtra Governor criticising MVA govt's stand on Sakinaka rape-murder case
— ANI (@ANI) September 25, 2021
"CM is head of a regional party & his political concern is regionalism. He targeted people from other states in the case to satisfy his vote bank," Rai wrote pic.twitter.com/nywlm5RrCN
विश्वबंधु राय ने ये चिट्ठी महाराष्ट्र में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और परप्रांतियों यानी दूसरे राज्यों लोगों के अपमान के खिलाफ लिखा है. उन्होंने लिखा, “साकीनाका रेप कांड के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अप्रत्यक्ष तौर पर परप्रांतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. एक बलात्कारी किसी भी धर्म, भाषा, जाति का हो उसकी सजा सिर्फ फांसी होनी चाहिए.”
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ महीनों में मुंबई में महिलाओं के प्रति अपराधों में 144 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. साल 2020 संपूर्ण महाराष्ट्र में रेप के 2061 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा कई मामले प्रतिदिन हो रहे हैं.”
विश्वबंधु राय ने लिखा कि किसी भी मुख्यमंत्री के द्वारा किसी अन्य राज्य के लोगों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधना निंदनीय कार्य है. उन्होंने सवाल किया कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी अपराध के ऊपर राजनीति करने लगेंगे तब प्रदेश की जनता निष्पक्ष न्याय के लिए किस पर निर्भर रहे?
28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के मौके पर कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी
बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा चक्रवाती तूफान गुलाब, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में होगा सबसे ज्यादा असर