अधीर रंजन चौधरी ने लिखा PM मोदी को पत्र, कहा- चक्रवात उम्फुन से निपटने में नाकाम रही ममता सरकार
बता दें उम्फुन तूफान से पश्चिम बंगाल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. केंद्र ने चक्रवात उम्पुन प्रभावित पश्चिम बंगाल को 1,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि पश्चिम बंगाल में उम्पुन चक्रवात से पैदा हुई विनाशकारी स्थिति का समाना करने में ममता सरकार बुरी तरह नाकाम रही है. चौधरी ने मांग की है कि केंद्र सरकार बंगाल में अधिक से अधिक संख्या में सेना के जवानों को राहत कार्यों के लिए भेजे.
चौधरी ने पत्र में लिखा है कि एक बड़े इलाके में अभी भी तूफान का पानी भरा हुआ है और पीने के पानी की भी भारी कमी है. उन्होंने लिखा है, ''पानी में तैरते जानवरों के शव एक बड़ी चिंता का विषय है.''
https://twitter.com/ANI/status/1265223566229770240?s=20चौधरी ने पत्र में कहा, 'राजधानी कोलकाता समेत तूफान प्रभावित इलाकों में बिजली की सप्लाई दोबारा शुरू नहीं हो सकी है. जिसने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. '
केंद्र ने जारी किए 1000 करोड़ बता दें उम्पुन तूफान से पश्चिम बंगाल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. केंद्र ने चक्रवात उम्पुन प्रभावित पश्चिम बंगाल को 1,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी. चक्रवात से हुयी क्षति का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की एक टीम जल्द ही राज्य का दौरा करेगी.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की यहां सोमवार को हुयी बैठक में पश्चिम बंगाल में बचाव और राहत कार्यों पर चर्चा की गई.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने अपने हवाई सर्वेक्षण और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ राहत प्रयासों की समीक्षा के बाद जो घोषणा की, उसी के अनुरूप राज्य सरकार को 1,000 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गयी है.
इसमें कहा गया है कि गृह मंत्रालय चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए जल्द ही एक टीम राज्य में भेजेगा. चक्रवात से प्रभावित पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में समन्वय के प्रयासों और पुनर्निर्माण के उपायों के साथ समिति की प्राकृतिक आपदा के संबंध में पांचवीं बैठक हुयी.