कांग्रेस नेताओं को नहीं सुहाई स्वास्थ्य मंत्री की राहुल को चिट्ठी वाली बात, बोले- बीजेपी बौखलाई
Coronavirus In India: मनसुख मंडाविया की राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा स्थगति करने वाली चिट्ठी पर कांग्रेस नेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
Coronavirus In India: चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देख भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने आज (21 दिसंबर) को कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग बुलाई जिसमें तमाम स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी शामिल हुए. वहीं इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की अपील की.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की अपील की. चिट्ठी में लिखा, "अगर ये संभव न हो तो यात्रा को देशहित में स्थगित करने का निर्णय लिया जाए." मनसुख मंडाविया की इस चिट्ठी पर कांग्रेस नेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी ने इसे केंद्र सरकार और बीजेपी में यात्रा को लेकर डर की बात की है.
पीएम मोदी को लिखना चाहिए थी चिट्ठी- अशोक गहलोत
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर की सुबह पूरी हो गई पर यहां उमड़ी भारी भीड़ से बीजेपी व मोदी सरकार इतनी घबरा गई है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 20 दिसंबर को राहुल गांधी को राजस्थान में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने हेतु पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ये स्पष्ट दिखाता है कि बीजेपी का उद्देश्य बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर भारत जोड़ो यात्रा को डिस्टर्ब करने का है. दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में रैली की थी जहां किसी भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं हुआ. कोविड की दूसरी लहर में पीएम ने बंगाल में बड़ी रैलियां की थीं. अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का उद्देश्य राजनीतिक ना होकर उनकी चिंता जायज है तो उन्हें सबसे पहला पत्र प्रधानमंत्री को लिखना चाहिए था.
राज्यों को चेतावनी नहीं दी, भारत जोड़ो यात्रा को दे दी- जयराम रमेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को पत्र लिखा इसी दिन स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिखा जिसमें राज्यों को चेतावनी नहीं दी गई है. स्वास्थ्य सचिव कहते हैं कि दूसरे देशों में केस बढ़ रहे हैं तो जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत है. उस पत्र में तो कोई सावधानी बरतने के लिए नहीं कहा गया. अगर ये खतरा है तो संसद को स्थगित करिए, पब्लिक मीटिंग मत करिए. क्यों भारत जोड़ो यात्रा को निशाना बनाया जा रहा है? फ्लाइट में बिना मास्क के उड़ सकते हैं. हम मार्च 2020 में मांग कर रहे थे कि लॉकडॉन लगाया जाए लेकिन एक हफ्ते की देरी हुई. उन्होंने आगे कहा, जिस दिन कमलनाथ की सरकार गिरी उसी के अगले दीन लॉकडॉन लगा.
बौखला गई है बीजेपी- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखला गई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठा रही है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा है कि क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?
यह भी पढ़ें.