Senthilkumar S Remarks Row: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान डीएमके सांसद सेंथिलकुमार एस के गौमूत्र संबंधी बयान पर राजनीति जोर पकड़ रही है. सेंथिलकुमार एस ने हिंदी पट्टी के राज्यों को गौमूत्र करार दिया. वह हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. 


धर्मपुरी से सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार ने लोकसभा में कहा, ''इस देश के लोगों को सोचना चाहिए कि इस बीजेपी की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं...'' बीजेपी ने डीएमके नेता के बयान पर तीखा पलटवार किया है लेकिन कांग्रेस के नेता सेंथिलकुमार के बयान पर क्या कह रहे हैं, आइये जानते हैं.


संसद के भीतर कौन क्या कह रहा है, उससे... - अधीर रंजन चौधरी


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार (5 नवंबर) को कहा कि डीएमके नेता की ओर से दिए गए विवादित बयान पर पार्टी का कुछ भी लेना देना नहीं है. चौधरी ने कहा, ''संसद के भीतर कौन क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है, यह उनका अपना बयान है. हम 'गौ माता' का सम्मान करते हैं, इस पर हमें कुछ नहीं कहना है...''


कांग्रेस डीएमके की राजनीति से सहमत नहीं- राजीव शुक्ला


कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने एएनआई से कहा, ''डीएमके की राजनीति अलग है. कांग्रेस उसकी राजनीति से सहमत नहीं है. कांग्रेस 'सनातन धर्म' और 'गौमाता' में भी विश्वास करती है. हम सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं...''


सेंथिलकुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए- कार्ति चिदंबरम


कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने डीएमके नेता सेंथिलकुमार के बयान की निंदा की और माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''शब्दों का चयन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. असंसदीय. सेंथिलकुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपना बयान वापस लेना चाहिए.''






डीएमके के कुशासन से चेन्नई डूब रहा है, संसद में उनके भाषण का स्तर भी- बीजेपी


सेंथिलकुमार के विवादित बयान पर बीजेपी ने डीएमके को चौतरफा घेरा है. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ''डीएमके के कुशासन के कारण चेन्नई डूब रहा है और संसद में उनके भाषण का स्तर भी ऐसा ही है. हमारे उत्तर भारतीय दोस्तों पानी पूरी बेचने वाले, शौचालय बनाने वाले आदि कहने के बाद इंडिया गठबंधन के डीएमके सांसद ने गौमूत्र पर तंज कसा है. तमिलनाडु बीजेपी इस असंवेदनशील टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है. 


के अन्नामलाई ने आगे लिखा, ''वह (सेंथिलकुमार) शायद भूल गए हैं कि एनडीए गठबंधन पुडुचेरी में सत्ता में है और हाल तक कर्नाटक में भी सत्ता में था. डीएमके का अहंकार उसके पतन का प्रमुख कारण होगा.''


मैंने पहले भी अपने संसद भाषणों में इसका इस्तेमाल किया- सेंथिलकुमार


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बाद में अपने गौमूत्र वाले बयान पर सेंथिलकुमार ने कहा, ''...मैंने पहले भी अपने संसद भाषणों में इसका इस्तेमाल किया है. यह कोई विवादास्पद बयान नहीं है. अगर कोई आहत हुआ है तो मैं अगली बार इसका इस्तेमाल करने से बचने की कोशिश करूंगा. मैं यह बताने के लिए कुछ अन्य शब्दों का इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा कि बीजेपी कहां वोट पाने में मजबूत है. अब तक किसी ने भी आकर मुझे नहीं बताया है कि मेरे बयान ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है..."


यह भी पढ़ें- डीएनवी सेंथिलकुमार के विवादित बयान पर कार्ति चिदंबरम बोले- 'खराब शब्दों का किया चयन'