MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, राहुल गांधी ने नेताओं को क्या दी हिदायत?
Congress Meeting: मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारियों के लिए हुए इस अहम बैठक में तय किया गया कि पार्टी अपने मुद्दों से नहीं भटकेगी और गरीबों को साथ लेकर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएगी.
Madhya Pradesh Assembly Election: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है. इसी के मद्देनजर सोमवार (29 मई) को दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक की.
इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ, पार्टी के राज्य प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. मीटिंग में संगठन और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार, बैठक में ये चर्चा की गई कि पार्टी चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.
पार्टी को एकजुट रखना है
इस मीटिंग में खरगे, राहुल गांधी और अन्य शीर्ष नेताओं ने तय किया कि पार्टी अपने मुद्दों से नहीं भटकेगी और बीजेपी के ट्रैक पर खेलना नहीं है. पार्टी गरीबों को साथ लेकर चलेगी और मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाएगी. राज्य के वरिष्ठ नेताओं से कहा गया कि पार्टी को विभाजित नहीं होने देना है और साथ ही चुनाव में पार्टी की एकजुटता नजर आनी चाहिए. इसलिए सभी बड़े नेता एक साथ प्रचार करेंगे.
राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा
इस मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें आगामी चुनाव में 150 सीटें मिलने वाली हैं. उन्होंने कहा कि हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने जा रही हैं. कर्नाटक में हमें 136 सीटें मिली हैं. हमने कर्नाटक में जो किया है वही मध्य प्रदेश में दोहराने जा रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि जो राहुल गांधी ने कहा है हम सभी उनकी बात से सहमत हैं. इस भरोसे का आधार राहुल गांधी के पास का इनपुट है. हम 150 सीटें जीतेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज ने ली चुटकी
कांग्रेस के इस दावे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि मन बहलाने को गालिब ये ख्याल अच्छा है, ख्याली पुलाव पकाते रहिये. उन्होंने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश के 230 सदस्यीय सदन में 200 से अधिक सीटें जीतेगी. बीजेपी ने 'अबकी बार, 200 पार' का नारा भी दिया है.
ये भी पढ़ें-