Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलों के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चंपई सोरेन को लेकर बयानबाजी भी जारी हैं. इस बीच कांग्रेस नेतांओं मो उनके रुख पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान चंपई सोरेन पर तंज कसा. पवन खेड़ा ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में अपनी विचारधारा के ठीक विपरीत काम कैसे कर सकता है. या तो ईडी का खेल है या सीडी का खेल है, जो भी हो दबाव में आकर अपनी विचारधारा बदल दें, ये बड़े अफसोस की बात है.'
क्या बोले राशिद अल्वी?
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, 'देखिए वहां पर सोरेन बड़े नेता हैं. उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि उन्हें मुख्यमंत्री उन्होंने (हेमंत सोरेन) ने ही बनाया था. आज वो जेल से बाहर है और वापस मुख्यमंत्री बन गए. जैसे ही वो रविवार (18 अगस्त) को दिल्ली आए, तभी पता चल गया था कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर वो झारखंड की सरकार गिराना चाहते हैं.'
'झारखंड सरकार को गिराना है इनका टारगेट'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी यही काम पूरे देश के अंदर करती है और अफसोस की बात है कि प्रधानमंत्री लाल किले से सेक्युलरिज्म (धर्मनिरपेक्षता), एक राष्ट्र, संविधान की और भारतीय जनता पार्टी के लोग ये सारे काम करते हैं तो वो झारखंड की सरकार को गिराना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी उनके पीछे हैं और यही काम करने के लिए वो दिल्ली आए हैं.'
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा, 'हम कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्ली आए हैं और उनके साथ चर्चा के बाद वापस लौट जाएंगे.' चंपई सोरेन के पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'ये सब मीडिया की अफवाह है, अटकलबाजी है, दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने कहा कि मैं प्राइवेट दौरे पर बेटी से मिलने आया हूं.' विधायकों के साथ आने की बात को भी केशव महतो कमलेश ने खारिज किया.