बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि दक्षिणी राज्य में गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है. बीजेपी पर गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के ‘निष्फल प्रयासों’ का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी की साजिश का ‘पर्दाफाश’ हो गया है.
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने कहा, ''सभी संपर्क में हैं. आप किसी के बारे में भी यह नहीं कह सकते हैं कि वह संपर्क में नहीं है. आपने (मीडिया) उन लोगों के नामों की सूची निकाली, जो पार्टी छोड़ सकते थे. इनमें से अधिकतर तो लौट आये, अन्य भी वापस आ जायेंगे.’’
कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले कहा, ‘‘चलिए जो हुआ सो हुआ, लेकिन इस सरकार को कोई खतरा नहीं है. यह सरकार पांच साल पूरे करेगी. बीजेपी सरकार को अस्थिर करने के लिये बेकार प्रयास कर रही है.’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए राव ने आरोप लगाया कि उनके विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. राव ने कहा, ‘‘मुझे उन पर तरस आता है.’’
दिनेश ने आगे कहा, ‘‘इस सरकार को कोई खतरा नहीं है. वो चाहे जितनी भी कोशिश कर लें. इस सरकार को नहीं गिरा सकते. बीजेपी की साजिश का अब पर्दाफाश हो गया है. इंतजार कीजिए और देखते जाइये, आने वाले दिनों में क्या-क्या होता है.’’
यहां राज्य सचिवालय ने बताया कि कांग्रेस के विधायक दल की बैठक शुक्रवार को विधान सौध में साढ़े तीन बजे होने वाली है. बीजेपी की कथित सरकार गिराने की मुहिम के जवाब में समझा जाता है कि बैठक में कांग्रेस अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी. सत्तारूढ़ गठबंधन ने भाजपा की इस कोशिश को ‘फ्लॉप’ करार दिया है.
केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांडरे ने कहा कि पार्टी नेता सभी विधायकों के संपर्क में हैं और उन्होंने विधायकों से विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिये कहा है ‘‘जिसमें सबकुछ साफ कर दिया जायेगा.’’