हरियाणा: BJP सांसद के 'बिगड़े बोल', कहा- 'कांग्रेस नेताओं को जूते मारने चाहिए'
![हरियाणा: BJP सांसद के 'बिगड़े बोल', कहा- 'कांग्रेस नेताओं को जूते मारने चाहिए' Congress Leaders Should Be Beaten Up With Shoes Says Bjp Mp Raj Kumar Saini हरियाणा: BJP सांसद के 'बिगड़े बोल', कहा- 'कांग्रेस नेताओं को जूते मारने चाहिए'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/01073540/raj-kumar-saini.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जींद: बीजेपी के सांसद राज कुमार सैनी ने रविवार को हरियाणा में एक कार्यक्रम के दौरान चौंकाने वाली टिप्पणी की. सैनी ने कहा कि विकास नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं को जूतों से मारना चाहिए.’’
यह भी पढ़ें: AAP में उठापटक के बीच केजरीवाल बोले, 'कुमार मेरा छोटा भाई, कोई अलग नहीं कर सकता'
'कांग्रेस ने लोगों को भिखारी बना दिया'
कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने गांव सिंघाना के अंबेडकर भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद कहा ‘‘कांग्रेस ने कई बार राज्य में सरकार बनायी है. उसने लोगों को भिखारी बना दिया. अब जब बीजेपी राज्य में सत्ता में है, तब कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे हैं. ऐसे नेताओं को जूतों से मारना चाहिए.’’
बीजेपी संसाद ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर राज्य में भाईचारे का माहौल खराब करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की 'चेतावनी'- गौ-तस्करी करने वालों पर यूपी में होगी कड़ी कार्रवाई
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सेना के कोचिंग सेंटर में 28 छात्रों ने IIT-JEE परीक्षा क्वालिफाई की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)