Congress On Sambit Patra: संबित पात्रा ने भारत जोड़ो यात्रा की फोटो ट्वीट कर कसा तंज, कांग्रेस नेताओं ने यूं किया पलटवार
Bharat Jodo Yatra: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की एक फोटो ट्वीट करते हुए तंज कसा. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने उन पर जोरदार हमला बोला.
Congress Slams Sambit Patra: कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की एक फोटो को ट्वीट करने को लेकर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने भारत जोड़ो यात्रा की जो फोटो ट्वीट की है, उसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बच्ची का हाथ पकड़कर चल रहे हैं. इस फोटो को ट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने लिखा कि, "जब धार्मिक आधार पर वोट का 'हिसाब' किया जाता है, तब वो तुष्टिकरण कहलाता है."
संबित पात्रा के इस ट्वीट को लेकर कई कांग्रेस नेता भड़क गए और उन पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सासद शशि थरूर ने ट्वीट किया कि, "क्या बीजेपी प्रवक्ता इससे ज्यादा नीचे भी जा सकते हैं? वह एक छोटी बच्ची है और किसी भी वोट बैंक का हिस्सा बनने के लिए बहुत छोटी है. कृपया उसे अपनी छोटी सोच से दूर रखें. जो राहुल गांधी कर रहे हैं वह एक बच्चे के प्रति एक साधारण अच्छा व्यवहार है.
Is there no low to which BJP spokesmen won't sink? She is a little child & too young to be part of any vote bank: please spare her from your small-mindedness! What @RahulGandhi is doing is a simple decent gesture towards a kid. BJP, learn to look beyond people's faith; we do. https://t.co/y4WiXJTCkA
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 20, 2022
कांग्रेस नेताओं ने बोला हमला
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया कि, "एक छोटी सी बच्ची को भी नहीं बख्शा. यात्रा में अपार जनसमूह देख कर बौखलाना एक बात है पर नफरत में इस तरह अंधा होना." कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, "ये उससे भी बदतर हैं." कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि, "भारत तोड़ने वाला मिल गया. जो कपड़ों तक में आपस में लड़ाई कराए, वो देश भक्त नहीं, सिर्फ मोदी भक्त हो सकता है."
"क्या तुमने कभी पीएम मोदी से ऐसे सवाल पूछे हैं?"
महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने ट्वीट किया कि, "एक नन्ही सी बच्ची ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है? क्या तुमने कभी मोदी जी से ऐसे सवाल पूछे हैं? इसी कुंठित मानसिकता के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा जारी है." कांग्रेस (Congress) नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, "बेटियों पर बुरी नजर डालने वाले तेरा मुंह काला, हम चल रहे थे संघी जल भुन रहे थे." कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी इस पर ट्वीट किया और लिखा कि, "क्या वे एक छोटे बच्चे को भी नहीं बख्श सकते?"
ये भी पढ़ें-