बंगालः विधानसभा चुनाव के लिए साथ आएंगे कांग्रेस-लेफ्ट, BJP और TMC के खिलाफ बनाएंगे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के पास मौजूदा पश्चिम बंगाल विधानसभा में 50 से भी कम सीटें हैं. ऐसे में दोनों मिलकर पहले से मजबूत TMC और तेजी से आगे बढ़ रही BJP को रोकने के लिए साथ आ रहे हैं.
![बंगालः विधानसभा चुनाव के लिए साथ आएंगे कांग्रेस-लेफ्ट, BJP और TMC के खिलाफ बनाएंगे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम Congress & Left Front to make a common minimum program against BJP & TMC in West Bengal बंगालः विधानसभा चुनाव के लिए साथ आएंगे कांग्रेस-लेफ्ट, BJP और TMC के खिलाफ बनाएंगे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/25081155/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाताः पश्चिम बंगाल कांग्रेस और वामपंथी मोर्चे (लेफ्ट) ने बुधवार को तय किया कि दोनों मिल कर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाएंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उसी के आधार पर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ संयुक्त रूप से मुकाबला करेंगे.
पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर संयुक्त रैली
पिछले साल लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस और लेफ्ट ने बंगाल में आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए दोनों पार्टियों के बीच बुधवार 24 जून की शाम पहली बैठक हुई. बैठक एक घंटे से ज्यादा चली. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच सहमति बनी है कि वे डीजल-पेट्रोल की बढ़े मूल्यों को लेकर केन्द्र के खिलाफ 29 जून को एक संयुक्त रैली निकालेंगे.
बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से कांग्रेस के पास फिलहाल 25 सीटें हैं, जबकि लेफ्ट फ्रंट के पास सिर्फ 23 सीटें हैं. वहीं बीजेपी के हिस्से में 16 सीटें हैं.
पहले भी साथ आए कांग्रेस-लेफ्ट
ये पहला मौका नहीं होगा जब कांग्रेस और लेफ्ट एक साथ आएंगे. इससे पहले पिछले साल राज्य में हुए उपचुनाव के दौरान भी दोनों साथ आए थे. वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने गठबंधन का प्रयास किया था, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली थी.
पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में लगातार दो बार सत्ता में आ चुकी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी एक बार फिर सत्ता में वापसी का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें
कांग्रेस की केंद्र सरकार से मांग- अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाया जाए संसद का डिजिटल सत्र
भारत के इतिहास में पहली बार डीजल 80 रुपये के पार पहुंचा, लगातार 19वें दिन बढ़ी कीमतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)