नई दिल्ली: कांग्रेस कार्य समिति में हुए वरिष्ठ नेताओं की तरफ से पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी पर बवाल के बाद अब पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले को सुलझाने का जिम्मा उठा लिया है. राहुल गांधी ने कपिल सिब्बल के बाद अब गुलाम नबी आज़ाद से भी बात की है.


एबीपी न्यूज़ को कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने बताया कि विवाद बढ़ता देख राहुल गांधी ने यूं तो कार्यसमिति की बैठक के बाद भी गुलाम नबी आज़ाद को फोन किया था, लेकिन बड़ी बात ये है कि राहुल गांधी ने उन्हें आज भी फोन किया.


सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने आज़ाद को भरोसा दिलाया है कि उनकी तरफ से ज़ाहिर की गई चिंताओं का निवारण किया जाएगा और पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव भी जल्द से जल्द होगा. इसके साथ ही सगठन में दूसरे चुनाव भी शीघ्र कराए जाएंगे.


गौरतलब है कि एक दिन पहले ही एक साक्षात्कार में गुलाम नबी आज़ाद ने कहा था कि अगर जल्द अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हुए तो कांग्रेस को सालों विपक्ष में बैठना पड़ेगा. आज़ाद ने भी राहुल गांधी से कहा कि उनका इरादा गांधी परिवार पर सवाल खड़े करना बिलकुल भी नहीं था.