नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी मंगलवार को चुनावी घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर सकती है. पार्टी लोगों से न्यूनतम आय गारंटी और राइट टू हेल्थ जैसे बड़े वादे कर सकती है. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी किसान कर्जमाफी की भी बात अपने घोषणा पत्र में कर सकती है.


बता दें कि चुनावी रैलियों में राहुल गांधी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस पर तो हमला बोलते ही हैं साथ ही न्यूनतम आय गारंटी की भी बात करते हैं. अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी अक्सर किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हैं.


बता दें कि कांग्रेस पार्टी को हाल में संपन्न हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी किसान कर्ज माफी की घोषणा के बाद जीत मिली थी. इससे पहले साल 2009 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने किसान कर्ज माफी का एलान किया था.


पार्टी की ओर से साल 2009 में किए गए इस एलान के बाद दोबारा यूपीए सरकार को बहुमत मिला था और मनमोहन सिंह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे.





रैली के दौरान राहुल गांधी राफेल डील समेत देश भर में युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे को जमकर उठाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार से जुड़े वादे भी किए जा सकते हैं.


आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी है. इस बैठक में घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा होगी. आज घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जा सकता है.


कांग्रेस-AAP गठबंधन पर अब राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला, शीला दीक्षित समेत 6 नेता गठजोड़ के विरोध में


देखें वीडियोः लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस कल जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र