'कांग्रेस ने किए संविधान में संशोधन, लेकिन आरोप BJP पर लगाती है', बोले नितिन गडकरी
Gadkari On Congress: गडकरी ने कहा कि संविधान में बदलाव कांग्रेस ने किए थे, अब भाजपा पर झूठा आरोप लगाना गलत है। उच्चतम न्यायालय के अनुसार, संविधान की मूल विशेषताएं नहीं बदली जा सकतीं.
Nitin Gadkari slams Congress: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार (9 नवंबर) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "वह जो बातें कर रही है कि बीजेपी संविधान में बदलाव करेगी. वे केवल भावनात्मक और झूठी हैं". गडकरी ने वर्धा जिले में आयोजित चुनावी रैलियों के दौरान कांग्रेस नेताओं के बयानों का उल्लेख किया और कहा "यदि भाजपा को लोकसभा में 400 सीटें मिल गईं तो संविधान बदलने की बातें करना एक बेबुनियाद आरोप है". गडकरी ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के केशवानंद भारती मामले में दिए गए फैसले के अनुसार संविधान की मुख्य विशेषताओं में बदलाव नहीं किया जा सकता.
गडकरी ने कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि 'भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है न कि किसी एक व्यक्ति या परिवार की पार्टी. साथ ही ये भी कहा भाजपा के सभी सदस्य पार्टी के लिए काम करते हैं और यही पार्टी की ताकत है' गडकरी ने कांग्रेस की वंशवाद वाली राजनीति की आलोचना करते हुए आगे कहा कांग्रेस ने कभी भी ग्रामीण भारत के विकास को प्राथमिकता नहीं दी और उनके विकास के लिए ठोस कदम नहीं उठाए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा अगर कांग्रेस ने ग्रामीण भारत की सही दिशा में काम किया होता तो आज किसान आत्महत्या नहीं कर रहे होते और गांवों में गरीबी कम होती. गडकरी ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय गांवों में न तो सड़कें थीं और न ही पीने का पानी उपलब्ध था.
गडकरी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी राय रखी
गडकरी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा वे किसी भी प्रकार के आरक्षण का विरोध नहीं करते, लेकिन ये स्पष्ट किया कि राजनीति के लिए धर्म और जाति का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. गडकरी ने का कहना है कि जो लोग सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हैं उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन ये जातियों के आधार पर नहीं बल्कि उनके आर्थिक और शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए होना चाहिए.
भाजपा की राजनीति में कार्यकर्ताओं का योगदान
गडकरी ने अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए बताया कि कैसे वह राज्य के विदर्भ क्षेत्र के गांवों में पार्टी के लिए काम करते हुए बड़े हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं बल्कि उन करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्होंने अपना जीवन पार्टी को समर्पित किया है. गडकरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के योगदान को सराहा और कहा कि भाजपा उनकी मेहनत के कारण आज देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पिछले 24 घंटे में दो एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर