Congress News: लोकसभा चुनाव के बाद अब राजनीतिक दलों का फोकस दो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में होने वाले चुनाव की तारीखों की ऐलान हो चुका है. कांग्रेस चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद से ही अपनी तैयारियों को तेज करने में जुट गई है. लोकसभा चुनाव में मिले मोमेंटम को कांग्रेस किसी भी सूरत में गंवाना नहीं चाहती है, इसलिए उसने पार्टी के कई सारे विभागों में नियुक्तियां हैं. 


दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में शनिवार (17 अगस्त) को पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें कई अहम फैसले लिए गए. महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वॉर रूम अध्यक्षों की नियुक्ति का फैसला किया है. महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी ने अभी से ही फैसले कर लिए हैं. साथ ही साथ कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के गठन के नए प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूर किया गया है.


कांग्रेस के वॉर रूम में किसे मिली जगह? 


कांग्रेस को महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वॉर रूम के अध्यक्ष मिल गए हैं. इस संबंध में पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान संशोधित प्रस्ताव लाया गया, जिसे मल्लिकार्जुन खरगे के जरिए मंजूरी मिल गई है. इसमें चार लोगों को जगह मिली है, जिसमें तीन लोग तीन अलग-अलग राज्यों के अध्यक्ष हैं, जबकि राष्ट्रीय वॉर रूम के अध्यक्ष बरकरार रहने वाले हैं. 


महाराष्ट्र के वॉर रूम अध्यक्ष की जिम्मेदारी चल्लावंशी चंद्र रेड्डी को मिली है. हरियाणा के लिए नवीन शर्मा को वॉर रूम अध्यक्ष चुना गया है, जबकि जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी गोकुल बुटैल के कंधों पर होगी. उधर साशिकांत सेनथिल राष्ट्रीय वॉर रूम के अध्यक्ष बने रहेंगे.


कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग का भी हुआ गठन


कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग का गठन भी हुआ है. इसके लिए प्रस्ताव लाया गया, जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया. इन विभागों के गठन की मंजूरी भी मल्लिकार्जुन खरगे के जरिए दी गई है. इस विभाग की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता और पार्टी के सीनियर लीडर डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी करेंगे. विभाग में वरिष्ठ पैनल और कार्यकारी पैनल के सदस्यों के नाम का भी ऐलान किया गया है. 


वरिष्ठ पैनल:



  • सलमान खुर्शीद

  • विवेक तन्खा

  • हरिन रावल

  • प्रशांत सेन

  • देवदत्त कामत

  • केटीएस तुलसी

  • विपुल महेश्वरी


कार्यकारी पैनल:



  • मुहम्मद अली खान - सचिव

  • अमन पंवार

  • उमर होडा

  • ईशा बख्शी

  • अर्जुन शर्मा

  • निशांत मंडल

  • अमित भंडारी

  • तारन्नुम चीमा

  • निंगोम्बम बुपेंद्र मेतेई

  • लालनुन्ह्लुई राल्टे

  • स्वाति द्रैक


अल्पसंख्यक विभागों के राज्य अध्यक्षों की भी नियुक्ति


कांग्रेस को बिहार और त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अल्पसंख्यक विभागों के राज्य अध्यक्ष भी मिल गए हैं. इनकी नियुक्ति भी मल्लिकार्जुन खरगे के जरिए की गई है. बिहार के अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख के तौर पर ओमैर खान और त्रिपुरा में रुहुल आमीन को नियुक्त किया गया है. इनके जरिए कांग्रेस अल्पसंख्यक समाज तक पहुंचना चाहती है, ताकि उन्हें इस समाज के वोट मिल सकें.


यह भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी ने लंदन में बांग्लादेशी नेता खालिदा जिया के बेटे से की थी मुलाकात? सैम पित्रोदा ने दिया जवाब