'मौकापरस्त सरकार जान लेने के लिए जिम्मेदार', बिहार में जहरीली शराब से मौत को लेकर खरगे का नीतीश कुमार पर तीखा हमला
Mallikarjun Kharge attack on Nitish Kumar: बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने शराब से मौतों के मामले में चल रही उच्चस्तरीय जांच की समीक्षा की है.
Mallikarjun Kharge attack on Nitish Kumar: बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जहरीला शराब से सीवान और सारण के 16 गांवों में हुई मौत को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. एक्स पर उन्होंने लिखा, "बिहार के सीवान और सारण के 16 गांवों में जहरीली शराब से अब तक 36 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जो बेहद पीड़ादायक और दुःखद है. पीड़ितों के शोकाकुल परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं. सरकार से अनुरोध कि दोषियों को न्यायसंगत कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाए."
कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, "इससे पहले और भी ज़िलों में लगातार अवैध शराब से कई लोगों ने जान गंवाई है, जो बताता है कि बिहार सरकार अवैध शराब के कारोबार को रोकने में कितनी विफल है. इससे पहले अप्रैल 2023: मोतिहारी में जहरीली शराब के सेवन से 26 लोगों की मृत्यु हुई थी. दिसंबर 2022: छपरा में 71 लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोगों की आंख की रोशनी चली गई थी. मार्च 2022 : बांका में 12 लोगों की मृत्यु हुई. नवम्बर 2021: गोपालगंज, बेतिया और मुजफ्फरपुर में ज़हरीली शराब पीने से 43 लोगों की मृत्यु हो गई थी."
'मौकापरस्त डबल सरकार सैकड़ों लोगों की जान की जिम्मेदार'
मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, "2017 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने कहा था कि 'मेरे जिंदा रहते बिहार में नहीं बिकेगी शराब', शराबबंदी तो लागू हो गई, पर अवैध शराब का गैरकानूनी कारोबार क्यों चालू है? बिहार में मौकापरस्त डबल सरकार सैकड़ों लोगों की जान लेने के लिए जिम्मेदार है !"
क्या कर रही है बिहार सरकार?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब से मौतों के मामले में चल रही उच्चस्तरीय जांच की समीक्षा की है. समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्द निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि वे घटनास्थल पर जाएं, पूरी स्थिति की जानकारी लें और सभी बिंदुओं की सघन जांच करें.
सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के एडीजी (प्रोहिबिशन) की पूरी टीम को घटनास्थल पर जाकर सघन जांच करने और पूरे मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. सीएम ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को यह निर्देश दिया है कि वे पूरे मामले की निगरानी करें और जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों से शराब का सेवन ना करने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें:
25 लाख की सुपारी, PAK से हथियार खरीदने की प्लानिंग... सलमान खान पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा