Modi 3.0 Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि, मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से कहा गया है कि इस निमंत्रण पर वे कल यानी 9 जून को फैसला लेंगे.


दरअसल, NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया गया है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार (9, जून) को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और वह देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे.


खरगे को दिया गया निमंत्रण


नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण दिया गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन आया है. हालांकि, इस पर वह रविवार तक फैसला लेंगे. इससे पहले TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण में शामिल होने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल नहीं होगी. हमें शपथ ग्रहण समारोह में कोई न्योता नही मिला है.


2024 में बीजेपी को नहीं मिला बहुमत


लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (4, जून) को घोषित किए गए. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी को इस बार 240 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. हालांकि, NDA गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है.


कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल


मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत ने कई पड़ोसी देशों को भी निमंत्रण भेजा है. इनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरीशस सहित कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शपथ-ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रविवार (9, जून) को शाम सवा सात बजे निर्धारित है.


यह भी पढ़ें- Modi 3.0 Oath Ceremony: 'गिर जाएगी NDA सरकार', PM मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ममता बनर्जी की बड़ी भविष्यवाणी