महाराष्ट्र पर दिल्ली में कांग्रेस का महामंथन, खरगे बोले, 'भाजपा सरकार ने चौपट कर दिया...'
Congress Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र को देश का सबसे समृद्ध और विकाशील राज्य बनाया था लेकिन बीजेपी सरकार ने उद्योग चौपट कर दिए.
![महाराष्ट्र पर दिल्ली में कांग्रेस का महामंथन, खरगे बोले, 'भाजपा सरकार ने चौपट कर दिया...' congress mallikarjun kharge rahul gandhi meeting senior leaders maharashtra unit महाराष्ट्र पर दिल्ली में कांग्रेस का महामंथन, खरगे बोले, 'भाजपा सरकार ने चौपट कर दिया...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/7d6aa2f04164a54f8966391ef809320317193205214801006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Congress Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (25 जून) को पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के सीनियर नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में हम लोकसभा चुनाव बिलकुल विपरीत परिस्थिति में लड़े. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के हर एक नेता, कार्यकर्त्ता को बधाई देता हूं, बूथ एजेंट को बधाई देता हूं और हम महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद करते हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र को देश का सबसे समृद्ध और विकाशील राज्य बनाया था पर बीजेपी की सरकार ने उद्योग चौपट कर दिए और जनता को बेरोजगारी और महंगाई के कुचक्र में धकेल दिया है. खरगे ने आगे कहा कि किसानों के साथ सबसे ज़्यादा अन्याय हुआ है. देश अब बदलाव की ओर देख रहा है. महाराष्ट्र ने इसका स्पष्ट संदेश दे दिया है. हमें चुनाव की तैयारियों में लग जाना है. यही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
कांग्रेस के ये नेता हुए शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि आज महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यारिणी के नेताओं पर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान पार्टी नेताओं से एकजुट रहने की अपील करने के साथ ही दल को उसके इस पुराने गढ़ में फिर से मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पार्टी के राज्य प्रभारी समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.
महाराष्ट्र में हम लोकसभा चुनाव बिलकुल विपरीत परिस्थिति में लड़े।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 25, 2024
मैं पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के हर एक नेता, कार्यकर्त्ता को बधाई देता हूँ, बूथ एजेंट को बधाई देता हूँ, और हम महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद करते हैं।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र को देश का… pic.twitter.com/DWFTW6DS9B
महाराष्ट्र में I.N.D.I.A गठबंधन को हुआ फायदा
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यहां बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 17 सीटें ही मिली जबकि, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) और एसीपी (शरदचंद्र पवार) के विपक्षी महा विकास आघाडी ने 48 में से 30 सीटों पर जीत का परचम लहराया.
ये भी पढ़ें: 'मैंने तीन कॉल किए', 'हमें कोई जवाब नहीं मिला', स्पीकर पद पर छिड़ी जंग, पढ़ें राजनाथ, राहुल के दावे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)