'सरकारी विज्ञापन', राष्ट्रपति के अभिभाषण की कांग्रेस ने की निंदा तो बीजेपी ने पलटवार में क्या कहा?
Droupadi Murmu Address: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को चुनावी भाषण करार दिया, जबकि मल्लिकार्जुन ने इसे सरकारी विज्ञापन बताया.
Congress On President Droupadi Murmu Address: कांग्रेस ने बुधवार (31 जनवरी) को संसद में दिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन की आलोचना की. पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन करने वाला और प्रोपेगेंडा का एक टूल करार दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में रोजगार संबंधी चिंताओं का जिक्र नहीं किया.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "राष्ट्रपति का अभिभाषण केवल पीएम मोदी और उनकी सरकार की प्रशंसा करने वाला था. उनका अभिभाषण पीएम मोदी के लिए विज्ञापन, प्रचार और एक राजनीतिक भाषण था." उन्होंने कहा कि देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के बजाय, राष्ट्रपति के अभिभाषण का उद्देश्य केवल मोदी और उनके प्रशासन की सराहना करना था.
'राष्ट्रपति का अभिभाषण को चुनावी भाषण'
वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को चुनावी भाषण करार दिया और कहा कि यह एकतरफा कहानी थी. उन्होंने एएनआई से कहा कि यह एक तरफा व्याख्यान है जिसमें कई महत्वपूर्ण चीजें छूट गईं, जिनको लेकर मेरा मानना है कि लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने जाते समय सोचना होगा.
थरूर ने कहा, "उन्होंने (बीजेपी) राष्ट्रपति को एक चुनावी भाषण लिखकर दिया. उन्होंने उन चीजों के बारे में बात नहीं की है, जो सरकार ने नहीं की. उन्होंने दावा किया कि वे लोगों को गरीबी से बाहर निकालेंगे, लेकिन उन्होंने 81 करोड़ लोगों को अनाज देने की भी बात की."
'आर्थिक और सामाजिक मुद्दों को कुचला'
इस संबंध में असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "ऐसा लगता है कि सरकार ने सच्चाई छिपाने की कोशिश की है, जिस तरह से चंडीगढ़ मेयर चुनाव में लोकतंत्र को कुचला गया, उसी तरह राष्ट्रपति के भाषण में आर्थिक और सामाजिक मुद्दों को कुचला गया. मुझे लगता है कि जिस तरह से पीएम के करीबी लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. उन्हें इस साल के बजट से लाभ मिलेगा."
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की निंदा की है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह से देश के विकास के लिए काम किया है, उसके बाद अब विपक्षी दलों के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है.
यह भी पढ़ें- 'बेचारे हेमंत जी...ED का खौफ इतना, भूले कहां से बने विधायक', बाबूलाल मरांडी का तंज