(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'साल 2022 अद्भुत नहीं...', गैस सिलिंडर, दूध और दाल की कीमतों का जिक्र कर कांग्रेस का केंद्र पर वार
Congress Vs BJP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि साल 2022 में मोदी सरकार ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. यह साल लोगों के लिए कष्टदायक रहा.
Congress Vs BJP: साल 2022 खत्म हो रहा है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि मोदी सरकार ने 2022 में क्या किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (29 दिसंबर) को महंगाई का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2022 लोगों के लिए अद्भुत नहीं, बल्कि कष्टप्रद साल रहा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी, एक साल में गैस सिलिंडर 200 रुपये महंगा हुआ. दूध के दाम औसतन 10 रुपये बढ़े हैं. अरहर की दाल 10 रुपये महंगी हुई. खाद्य तेल 15-20 रुपये तक महंगा हुआ. आटे के दाम 25 प्रतिशत तक बढ़े. यह Wonderful Year (अद्भुत साल) नहीं था. आम इंसान की रसोई के लिए ''Distressful Year"कष्टप्रद साल था.’’
पीएम मोदी ने 2022 कैसा बताया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार (25 दिसंबर) को हुए 'मन की बात' में उन्होंने कहा था कि 2022 कई मायने में बहुत ही प्रेरक और अद्भुत रहा. इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और अमृतकाल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नई रफ्तार पकड़ी और सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किए.
क्या दावा किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि साल 2022 एक और कारण से हमेशा याद किया जाएगा. ये है, 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना का विस्तार. देश के लोगों ने एकता और एकजुटता को celebrate करने के लिए भी कई अद्भुत आयोजन किए.
.@narendramodi जी,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 29, 2022
एक साल में -
🔺गैस सिलिंडर ₹200 महंगा हुआ।
🔺दूध के दाम औसतम ₹10 बढ़े हैं।
🔺तूर/अरहर की दाल ₹10 महंगी हुई।
🔺खाद्य तेल ₹15-20 तक महंगा हुआ।
🔺आटे के दाम 25% तक बढ़े !
"Wonderful Year" नहीं,
आम इंसान की रसोई के लिए तो ये "Distressful Year" रहा !
आगे उन्होंने कहा कि 2022 में देशवासियों ने एक और अमर इतिहास लिखा है. अगस्त के महीने में चला 'हर घर तिरंगा' अभियान भला कौन भूल सकता है. वो पल थे हर देशवासी के रौंगटे खड़े हो जाते थे. आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया.
यह भी पढ़ें- Pragya Thakur Controversial Statement: कैसे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहीं प्रज्ञा ठाकुर, जानें कब-कब दिए विवादित बयान