Congress On National Unity Day: आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर सारा देश उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समाधि शक्ति स्थल पर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस के दूसरे नेता भी समाधि शक्ति स्थल पर पहुंचे.


राहुल गांधी ने ट्वीट किया वीडियो


उधर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद किया. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. राहुल गांधी ने लिखा, "दादी, आपका प्यार और संस्कार दोनों दिल में ले कर चल रहा हूं. जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा"



मल्लिकार्जुन खरगे ने भी किया ट्वीट 


कांग्रेस के चुने गए नए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि के मौके पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस पर मेरा नमन. कृषि हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर सैन्य बल, भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में इंदिरा गांधी का योगदान अतुलनीय है".


सरदार पटेल को भी किया गया याद


राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 54वें दिन तेलंगाना के शादनगर में सरदार वल्लभभाई पटेल को भी उनकी 147वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए ट्वीट और लिखा, "एक स्वतंत्र भारत को सम्पूर्ण देश बनाने वाले, लौह पुरुष, भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती पर बारंबार नमन. चाहे स्वतंत्रता सेनानी के रूप में हो या कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में हो, उनका नेतृत्व कौशल और देशप्रेम हमें सदा प्रेरित करता रहेगा."