Congress Manifesto: कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार (05 अप्रैल, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए न्याय पत्र नाम से अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया. ये घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय- हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित है. साथ ही इसमें कर्जमाफी और कैश देने का वादा भी किया गया है.



  • कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर अबकी बार उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को 6 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. केंद्र सरकार की नौकरियों में 33 प्रतिशत रिजर्वेशन भी मिलेगा.

  • गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जाएगी. नारी न्याय के तहत गरीब परिवार की हर महिला को सालाना एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

  • किसान न्याय के तहत कर्जमाफी और एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाएगा. साथ ही कर्जमाफी के लिए आयोग का भी गठन किया जाएगा.

  • श्रमिक न्याय के तहत मनरेगा में काम करने वालों को 400 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस देशव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना भी कराएगी.

  • मछुआरा समाज के लिए समुद्री यात्रा के लिए डीजल की सब्सिडी बहाल की जाएगी. रक्षा बलों के लिए वन रैंक वन पेंशन को सही तरीके से लागू करेगी.

  • युवाओं की ट्रेनिंग के लिए एक लाख रुपये की मदद भी जाएगी. साथ ही शहरी रोजगार गारंटी स्कीम लाने का वादा भी किया है. केंद्र सरकार में खाली लगभग 30 लाख पदों को भरा जाएगा.

  • सभी छात्रों के शैक्षिक लोन के संबंध में 15 मार्च 2024 तक अवैतनिक ब्याज समेत देय राशि को माफ कर दिया जाएगा और बैंकों को सरकार मुआवजा देगी. 21 साल से कम उम्र के प्रतिभाशाली और उभरते खिलाड़ियों के लिए हर महीने 10 हजार रुपये की स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप दी जाएगी.


  • कांग्रेस स्टार्ट-अप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का पुनर्गठन करेगी और 40  साल से कम उम्र के युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने और रोजगार देने के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए, जहां तक ​​संभव हो- सभी जिलों में समान रूप से उपलब्ध फंड का 50 प्रतिशत आवंटित किया जाएगा.




ये भी पढ़ें: Congress Manifesto 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए लगाई वादों की झड़ी, 10 पॉइंट में समझिए कांग्रेस का घोषणापत्र