कांग्रेस में अब गलती के लिए माफी नहीं, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र में कुछ नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई
राजस्थान में सचिन पायलट पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने ये संदेश दिया है कि अब गलती के लिए पार्टी में माफी नहीं मिलेगी. महाराष्ट्र में कुछ ऐसे नेता हैं जिनपर कार्रवाई हो सकती है.
![कांग्रेस में अब गलती के लिए माफी नहीं, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र में कुछ नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई Congress may take action against leaders like Sanjay Nirupam ANN कांग्रेस में अब गलती के लिए माफी नहीं, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र में कुछ नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/17035217/tiranga-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: राजस्थान में हुई सियासी उठापटक की कोशिश के बाद सचिन पायलट के खिलाफ कांग्रेस ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई से यह संदेश दिया गया है कि गलती के लिए अब कांग्रेस में माफी नहीं मिलेगी. धीरे-धीरे ये संदेश कांग्रेस दूसरे राज्यों के उन नेताओं के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई करके देने जा रही है जो कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली और कार्यक्षमता पर सवाल उठाते हैं.
महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसे कांग्रेस नेता हैं जो लगातार राज्य की गठबंधन सरकार और राज्य से लेकर केंद्र तक के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते आ रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि अब महाराष्ट्र में ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अगला नंबर किसका? राजस्थान में जो हुआ उसका सीधा असर अब महाराष्ट्र में भी देखने मिल रहा है. महाराष्ट्र में कुछ नेताओं ने कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद कांग्रेस आलाकमान पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. वहीं सचिन पायलट की तरफ़दारी करना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा को महंगा पड़ा, कांग्रेस ने उन्हें भी तुरंत पद से हटा दिया.
कुछ इसी तरह के तेवर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद और मुंबई प्रदेश अध्यक्ष संजय निरुपम लगातार दिखाते आ रहे हैं. राज्य की अपनी पार्टी की महाविकास गठबंधन की सरकार की आलोचना करनी हो या पार्टी के आंतरिक मामलों को सबके सामने लाकर पार्टी की किरकिरी करनी हो, संजय निरुपम लगातार ये काम करते आ रहे हैं.
इसीलिए अब संजय झा के बाद कांग्रेस के संजय निरुपम पर भी कार्रवाई की गाज गिरना तय बताया जा रहा है. शिवसेना और एनसीपी के नेता पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संजय निरुपम को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.
संजय निरुपम के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ ने पार्टी हाईकमान को एक रिपोर्ट भेजी है. महाविकास गठबंधन में कुछ कांग्रेसी नेता मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग इस रिपोर्ट में की गई है.
राज्य के कांग्रेस नेताओं की तरफ से मांग की गई है कि तीन अलग-अलग वैचारिक दलों के एक साथ आकर सरकार चलाना चुनौती भरा काम होता है. ऐसे में कांग्रेसी नेताओं के बेतुके बयानों का सीधा असर सरकार पर होता है लिहाज़ा अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो.
इस बीच संजय निरुपम ने अपना पक्ष रखते हुए ट्वीट किया, “मुंबई कांग्रेस के नेताओं ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. क्योंकि, मैं मुख्यमंत्री और शिवसेना नेताओं के जमीन घोटाले की जांच कराने की मांग की. क्या शिवसेना के खिलाफ बोलना पार्टी विरोधी कार्य है? क्या मुंबई कांग्रेस का शिवसेना में विलय हो गया है?”
संजय निरुपम की ही तरह मुंबई प्रदेश कांग्रेस के कुछ और बड़े नेता भी हैं जिनके बयान पार्टी को अक्सर मुश्किल में ला खड़े करते हैं. इनमें मिलिंद देवड़ा, प्रिया दत्त के नाम भी शामिल हैं.
इन कांग्रेसी नेताओं के वे बयान जो कांग्रेस पार्टी के लिए सिर दर्द साबित हुए
संजय निरुपम: - उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर मातोश्री में ग़लत डील करने का आरोप लगाया.
मिलिंद देवड़ा: - चीन के मामले में, कांग्रेस पर ट्विटर के सहारे निशाना साधा.
प्रिया दत्त: - सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई के बाद उन्होंने ट्विटर पर पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.
ऐसे नेताओं पर लगाम लगाने के लिए तय किया गया है कि पार्टी या सरकार विरोधी बयान जो नेता देगा उसकी वीडियो क्लिप और पेपर कटिंग सीधे पार्टी को भेजी जाएगी ताकि उसी समय दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. पहले से ही राज्य की महाविकास गठबंधन की सरकार में कई मतभेद सामने आ चुके हैं जिससे कई सवाल सरकार की स्थिरता पर खड़े हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेसी नेताओं के इस तरह के बयान सरकार की मुसीबत और बढ़ा देते हैं. इसीलिए कांग्रेस आलाकमान ने कुछ नेताओं पर कार्रवाई कर उन नेताओं के मुंह बंद करने का सोचा है जो पार्टी के ख़िलाफ़ लगातार बोलते रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों की याचिका पर कल राजस्थान HC में होगी सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)