Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच खबर आई कि इंडिया गठबंधन के संयोजक के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगती हुई नजर आ रही है. हालांकि, कांग्रेस ने अब इन बातों को खारिज कर दिया है. कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद मीम अफजल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की बैठक और नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की खबरें मीडिया क्रिएशन है. 


मीम अफजल ने पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता भगवंत मान के उस बयान पर भी जवाब दिया, जिसमें मान ने कहा था कि एक थी कांग्रेस. पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि भगवंत मान को देखकर 'एक था कॉमेडियन' याद आता है. दरअसल, भगवंत मान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस संग गठबंधन को लेकर चुटकी लेते कहा कि पंजाब और दिल्ली की माताएं अपने बच्चों को एक बहुत छोटी कहानी सुना सकती हैं, जो है 'एक थी कांग्रेस'. 


क्यों उठी नीतीश को संयोजक बनाने की मांग?


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन के टॉप नेताओं और बिहार के मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक हो सकती है. इस बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर सहमित बन सकती है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई प्रमुख नेता इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. इस बैठक को लोकसभा चुनाव के लिए बेहद अहम बताया गया था.


इस बात की भी खबरें आईं कि कांग्रेस ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भी इस संबंध में राय ली है. इसके अलावा शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी इस संबंध में बात की गई है. दिल्ली में जब इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी, तभी से नीतीश कुमार के नाराज होने की खबरें आने लगी थीं. हालांकि, अब मीम अफजल की तरफ से साफ कर दिया गया है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्लान नहीं है. 


ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन पर क्या कहा? 


वहीं, देशभर में ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन चल रहा है. उन्होंने नए हिट एंड रन कानून पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया है. देश के अलग-अलग राज्यों में ट्रक ड्राइवर्स सड़कों पर उतर आए हैं. हिट एंड रन कानून के तहत 7 लाख रुपये जुर्माना और 10 साल सजा का प्रवधान है. मीम अफजल ने कहा कि सरकार को हिट एंड रन कानून को लेकर पुनर्विचार करना चाहिए. अगर संसद में चर्चा होती तो ये नौबत नहीं आती.


यह भी पढ़ें: Truck Driver Strike Live: 'हिट-एंड-रन' कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवर्स का प्रदर्शन, मुंबई-ठाणे में पेट्रोल की किल्लत