Congress Meeting Before Monsoon Session: कांग्रेस की पू्र्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर चल रही कांग्रेस की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में संसद के मानसून सत्र में उठने वाले कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी में विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "सोनिया गांधी ने इस बैठक की अध्यक्षता की और मल्लिकार्जुन खरगे भी इसमें मौजूद थे. 20 जुलाई से होने वाले मानसून सत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर इसमें चर्चा की गई. 


जयराम रमेश ने बताया कि पहला मुद्दा मणिपुर का था. राहुल गांधी भी दो दिन के लिए सद्भावना और भाईचारे का संदेश लेकर मणिपुर गए थे. कांग्रेस पार्टी की ओर से हमारी मांग है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा जल्द से जल्द ले लेना चाहिए. मणिपुर में राहुल के दौरे के दौरान जो कुछ हुआ वो दर्शाता है कि राज्य सरकार की कंट्रोल में नहीं है. प्रधानमंत्री भी इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए हुए हैं. उन्हें अपनी इस चुप्पी को तोड़ना चाहिए. 


रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग 


उन्होंने कहा, "इसके अलावा राहुल गांधी के डिसक्वालीफिकेशन के मामले में पर भी बात हुई. वहीं, ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई. ओडिशा में जो हादसा हुआ उसमें रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. आम लोगों के लिए रेलवे सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है. रेल सुरक्षा पर प्रधानमंत्री को इतना ही ध्यान देना चाहिए जितना वो वंदे भारत के उद्घाटन में दे रहे हैं. इसके अलावा जेपीसी का मुद्दा और अडानी के शेयर कमिटी में 20 हजार करोड़ किसका है इन सब पर भी चर्चा हुई."


इन मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा


कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हु्ड्डा ने भी बताया कि आज की बैठक में इस संसद के सत्र में क्या-क्या मुद्दे उठाए जाएंगे इसपर विस्तार से चर्चा की गई. मणिपुर हिंसा, महंगाई, अडानी समूह, राष्ट्रपति के सम्मान में कमी, रेस्लर प्रोटेस्ट सहित अन्य मुद्दे संसद में कांग्रेस पार्टी उठाएगी. 


ये भी पढ़ें: 


ABP C Voter Survey: कांग्रेस अगर अध्यादेश पर AAP का समर्थन करती है तो फायदा या नुकसान ? सर्वे में हुआ खुलासा