Chattisgarh Election: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति बनाने को लेकर बैठक हो सकती है, साथ ही इस बैठक में सीएम फेस को लेकर भी अहम फैसला किया जा सकता है. 


यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हो रही है और इसमें राहुल गांधी भी मौजूद हैं. राहुल गांधी के साथ पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्य के सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं. इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टी एस सिंह देव समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद हैं.






राज्य में कब है चुनाव? 
चुनाव आयोग ने राज्य में अभी तक चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि साल के अंत तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव कराए जा सकते हैं. बीते 5 सालों से राज्य में कांग्रेस पार्टी नेता भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन कर रही है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति होगी इसको लेकर ही आज विचार विमर्श किया जा रहा है.


क्या सीएम फेस पर भी होगा फैसला?
कांग्रेस मुख्यालय में आज हो रही ये बैठक इसलिए भी जरूरी मानी जा रही है क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के संगठन खींचतान मचा हुआ है. राज्य में पार्टी संगठन की कमान संभाल रहे कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम और छत्तीसगढ़ की प्रभार कुमारी सैलजा के बीच बीते कई दिनों से टकराव देखने को मिल रहा है. सैलजा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के एक फैसले को निरस्त भी कर चुकी हैं, ऐसे में राज्य में पार्टी की कमान संभाल रहे चेहरे पर क्या असर पड़ेगा ये तो मीटिंग के बाद ही पता चल पाएगा.


UCC: 'राष्ट्र और परिवार एक नहीं', चिदंबरम ने पीएम मोदी का बताया अंतर, कहा- यूसीसी थोप नहीं सकते