Congress Meeting: महाराष्ट्र को लेकर दिल्ली में कांग्रेस का महामंथन आज, विधायकों को बचाने की कवायद
Maharashtra Congress Meeting: महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी में फूट के बाद अब कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है, इसी बीच दिल्ली में राहुल गांधी और खरगे की मौजूदगी में बैठक होगी.
Maharashtra Congress Meeting: महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP में हुई टूट के बाद अब कांग्रेस अपने विधायकों को सहेजे रखने की कवायद में जुट गई है. कांग्रेस विधायकों पर मंडरा रहे खतरे को भांपते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र के आला नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है. जिसमें राज्य के बदले सियासी हालात के मद्देनजर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में महाराष्ट्र में होने वाले बीएमसी चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा है कि बैठक में राहुल गांधी भी शामिल रहेंगे.
विधायकों को बचाने की कवायद
पहले शिवसेना और फिर NCP में फूट के बाद अब कांग्रेस में भी बगावत की सुगबुगाहट है. कई बीजेपी नेताओं ने ऐसा दावा किया है कि कांग्रेस के विधायक उनके संपर्क में हैं. इसी बीच दिल्ली में महामंथन होने जा रहा है. शिवसेना और NCP के ज्यादातर विधायकों पाला बदलने से दोनों पार्टियां दो फाड़ हो चुकी हैं. अब कांग्रेस की ही ऐसी पार्टी बची है जिसमें सेंधमारी नहीं हो सकी है. लिहाजा अपने कुनबे को बचाने के लिए आला नेताओं ने दिल्ली में ये बैठक बुलाई है.
कांग्रेस के ये नेता होंगे शामिल
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. उनके अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एचके पाटील, सह प्रभारी आशीष दुआ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण, पृथ्वीराज चह्वाण, सुशील कुमार शिंदे, बालासाहेब थोराट और नसीम खान जैसे बड़े नेता बैठक में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी
दरअसल दिल्ली में कांग्रेस की बैठक बीजेपी के उस दावे के बाद बुलाई गई है, जिसमें ये कहा गया कि कांग्रेस के कई विधायक अपनी पार्टी से नाखुश हैं और वो NDA में शामिल होना चाहते हैं. ऐसे में अगर पार्टी में कुछ भी गड़बड़ होती है तो लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा. क्योंकि महाराष्ट्र में कांग्रेस अब सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है, जिसके पास 44 विधायक हैं.
ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजों से पहले शाह से मिले राज्यपाल, बोले- 'ये सुबह होने से पहले का अंधेरा'