Congress Meeting Highlights: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह, खरगे के घर चली लंबी बैठक
Congress Delhi Meeting Highlights: दिल्ली में आज कांग्रेस पार्टी के भीतर हलचल रही. राजस्थान की कलह को लेकर पार्टी अध्यक्ष के आवास पर बैठक हुई. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों बैठक में मौजूद रहे.
LIVE
Background
Congress Delhi Meeting Live: मध्य प्रदेश चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक है. वहीं राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच झगड़ा सुलझाने के लिए अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद कूद पड़े हैं. वो आज दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करने वाले हैं. खरगे आज दोनों नेताओं से दिल्ली में अपने घर पर अलग अलग मिलेंगे. मुलाकात के लिए अशोक गहलोत आज दो दिन के दौर पर दिल्ली आ रहे हैं.
खबर है कि खरगे पायलट से भी मिल सकते हैं. गहलोत और पायलट के बीच एक अलग बैठक भी हो सकती है. पार्टी नेताओं ने कहा कि आलाकमान राजस्थान में कर्नाटक की कहानी को दोहराने के लिए दो नेताओं को अपने मतभेदों को दूर करने के लिए योजनाओं पर गंभीरता से विचार कर रहा है और इसलिए बैठकों की यह श्रंखला बुलाई गई है.
ऐसी अटकलें हैं कि पायलट को राजस्थान में राज्य पार्टी प्रमुख का पद दिया जा सकता है लेकिन गहलोत खेमे के पार्टी कार्यकर्ता इस फैसले से खुश नहीं हैं. अब दिल्ली में पार्टी के नेता चाहते हैं कि दोनों नेता सुलह कर लें ताकि वे एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में उतर सकें. राजस्थान में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि आलाकमान पायलट को शांत करने की गंभीरता से योजना बना रहा है, जिन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करने, पेपर लीक से प्रभावित होने वाले युवाओं को मुआवजा और जांच जैसी तीन मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में कथित भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. अल्टीमेटम 30 मई को समाप्त हो रहा है, और इसलिए शीर्ष राज्य नेतृत्व द्वारा इस मुद्दे को हल करने का प्रयास किया जा रहा है.
दोनों ने हाईकमान पर फैसला छोड़ा
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दोनों ने हाईकमान पर फैसला छोड़ दिया.
मुस्कुराते नजर आए गहलोत और पायलट
मल्लिकार्जुन खरगे के घर हुई बैठक के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट मुस्कुराते हुए बाहर निकले. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.
अशोक गहलोत और सचिन पायलट में हुई सुलह
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राजस्थान के मसले को लेकर हो रही बैठक खत्म हो गई है. दोनों नेताओं में सुलह हो गई है. खरगे और राहुल गांधी के साथ गहलोत की बैठक करीब 4 घंटे चली. थोड़ी देर में अशोक गहलोत और सचिन पायलट संयुक्त बयान देने वाले हैं.
राहुल गांधी सपना देख रहे हैं- नरोत्तम मिश्रा
आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में 150 से अधिक सीटें जीतने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी सपना देख रहे हैं. उन्होंने कर्ज माफ करने और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, हम सभी ने देखा कि उसका क्या हुआ. उनकी टिप्पणी का भी यही हश्र होगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के मप्र में कांग्रेस को 150 सीटें मिलेंगी वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस के साथ समस्या ये है कि मध्य प्रदेश के लिए दिल्ली में बैठकें होती हैं. जनता गिड़गिड़ा रही है कि दिल्ली बहुत दूर है. हमें विश्वास है कि भाजपा आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ मप्र में अपनी सरकार बनाएगी.