Congress Meeting: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर देश में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन महीने तक खुद को पार्टी के लिए समर्पित करें.
मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ''अपने मतभेदों को भुलाएं, मीडिया में आंतरिक मुद्दे न उठाएं और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक टीम के रूप में काम करें.'' उन्होंने आगे कहा कि दिन-रात काम कर हम लोकसभा चुनाव के बाद एक वैकल्पिक सरकार प्रदान करने में सफल होंगे.
इस कांग्रेस की मीटिंग में खरगे के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव, राज्यों के प्रभारियों और राज्य इकाइयों के प्रमुखों सहित कई नेता मौजूद रहे.
विपक्षी गठबंधन इंडिया का किया जिक्र
खरगे ने दावा किया कि जिन-जिन राज्यों में विपक्षी गठबंधन इंडिया की जमीन से जुड़ी, मजबूत कार्यकर्ता, आधार और विचारधारा वाली पार्टियां हैं, वहां बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सिर्फ नाम के लिए रह गया है.
सीट शेयरिंग को लेकर क्या चर्चा हुई?
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विजय सुनिश्चित करने के एजेंडे से दिल्ली में हुई बैठक के दौरान प्रदेश इकाइयों ने सीट बंटवारे में ज्यदा सीटें लेने की मांग की. एबीपी को सूत्रों ने बताया कि पंजाब और केरल के नेताओं ने इन राज्यों में गठबंधन ना करने की सलाह दी है.
बीजेपी पर क्या कहा?
खरगे ने बीजेपी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी पिछले 10 साल में अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए भावनात्मक मुद्दों को आगे बढ़ा रही है. वे जानबूझकर हर मुद्दे में कांग्रेस को शामिल करते हैं. हमें एकजुट होकर लोगों के सामने जमीनी मुद्दों पर बीजेपी के झूठ, फरेब और गलत बातों का मुंहतोड़ जवाब देना है.’’
बता दें कि लोकसभा चुनाव में एक तरफ कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और आम आदमी पार्टी सहित कई दलों वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की वायनाड सीट पर फंसा पेंच? क्यों हो रही है चर्चा