Gehlot Vs Pilot: सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच का विवाद क्या सुलझ जाएगा? मल्लिकार्जुन खरगे उठाने जा रहे हैं ये कदम
Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच विवाद काफी लंबे समये से चल रहा है. अब कांग्रेस इसे सुलझाने में जुटी है.

Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इसको देखते हुए पार्टी ने शुक्रवार (26 मई), शनिवार (27 मई) और रविवार (28 मई) को दिल्ली में बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच हो रही तनातनी पर भी चर्चा हो सकती है.
सूत्रों ने बताया कि 26 मई को राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक के दौरान ही सचिन पायलट और गहलोत के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की जाएगी. अगर मामला सुलझ गया तो ठीक वरना फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इसके बाद आने वाले दिनों में पायलट पर कोई आखिरी फैसला कर सकते हैं क्योंकि पार्टी में कई नेताओं का मानना है की ऐसे चुनाव में नही जाया जा सकता. एक तरफ पार्टी प्रचार में लगी होगी तो दूसरी तरफ पायलट विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करते रहेंगे.
मामला क्या है?
दरअसल हाल ही में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जन संघर्ष यात्रा निकाली थी. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के नेता और सीएम अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इसे पायलट की निजी यात्रा बता दिया था.
पायलट लगातार कह रहे हैं कि चार साल से ज्यादा हो गए लेकिन राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं किया. मैंने सीएम अशोक गहलोत को दो बार मामले पर लेटर भी लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं आया. हाल ही में अशोक गहलोत ने पायलट और उनके गुट पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार गिराने के लिए विधायकों ने बीजेपी से पैसे लिए थे. इस पर पायलट ने पलटवार किया कि गहलोत गलत बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Sachin Pilot Padyatra: सचिन पायलट ने अपनी पदयात्रा को कर्नाटक चुनाव से जोड़ा, 'हम जीत रहे हैं क्योंकि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

