तीन तलाक विधेयक पर क्या होगा कांग्रेस का रुख, कल होगा फैसला
लोकसभा में बृहस्पतिवार को जब मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक- 2018 चर्चा के लिए लाया गया तो सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुझाव दिया कि इस पर अगले हफ्ते चर्चा कराई जाए.
नई दिल्लीः 2019 लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर तीन तलाक पर राजनीतिक सरगरमी बढ़ गई है. बीजेपी ने अध्यादेश को लोकसभा से मंजूरी दिलाने के लिए अपने सासंदों को व्हिप जारी किया है. अध्यादेश को लेकर गुरुवार को लोकसभा में गहमा-गहमी देखने को मिल सकती है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत लगभग सभी दलों के नेता इस अध्यादेश को लेकर बहस कर सकते हैं.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री विजय गोयल ने बताया, ''इस बिल पर चर्चा के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है.'' वहीं कांग्रेस का रुख पूछे जाने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''अभी यह तय है कि हम इस विधेयक पर चर्चा में भाग लेंगे. पार्टी का रुख बृहस्पतिवार को सुबह होने वाली बैठक में तय होगा.''
कांग्रेस पिछले हफ्ते तीन तलाक विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए राजी है. लोकसभा में बृहस्पतिवार को जब मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक- 2018 चर्चा के लिए लाया गया तो सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुझाव दिया कि इस पर अगले हफ्ते चर्चा कराई जाए .
इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष से आश्वासन मांगा कि उस दिन बिना किसी बाधा के चर्चा होने दी जाएगी . इस पर खड़गे ने कहा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस विधेयक पर 27 दिसंबर को चर्चा कराइए . हम सभी इसमें हिस्सा लेंगे . हमारी पार्टी और अन्य पार्टियां भी चर्चा के लिए तैयार हैं.''
Sharad Pawar:Generations of Gandhi-Nehru family have contributed to country's development&made sacrifices.If today,Sonia Gandhi&Rahul Gandhi are working with same sentiment of serving the poor then we should respect them.But PM only says that one family ruined the country (25.12) pic.twitter.com/wMX5rfjchV
— ANI (@ANI) 26 December 2018
खड़गे के इस बयान पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था, ''खड़गे जी ने सार्वजनिक वादा किया है और हमें 27 दिसंबर को चर्चा कराने में कोई समस्या नहीं है . मैं अनुरोध करता हूं कि चर्चा खुशनुमा और शांतिपूर्ण माहौल में हो.''को पेश किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया है कि इस बिल पर चर्चा के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है.
PM मोदी समर्थक जफर सरेशवाला ने कहा- BJP की जमीन खिसक रही है, मुसलमानों की उपेक्षा कर रही है पार्टी