कांग्रेस विधायक ने फिल्म Gangubai Kathiawadi का नाम बदलने की मांग की, बताई ये वजह
कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का नाम बदलने की मांग की है.
![कांग्रेस विधायक ने फिल्म Gangubai Kathiawadi का नाम बदलने की मांग की, बताई ये वजह Congress MLA Amin Patel demands that title of Sanjay Leela Bhansalis upcoming film Gangubai Kathiawadi be changed कांग्रेस विधायक ने फिल्म Gangubai Kathiawadi का नाम बदलने की मांग की, बताई ये वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/08224434/Gangubai-Kathiawadi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का नाम बदले जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म से काठियावाड़ी सिटी का नाम खराब होगा.
दक्षिणी मुंबई के मुंबादेवी से विधायक पटेल ने विधानसभा में राज्य सरकार से कहा, ''यह वैसा नहीं है जैसा 1950 में था. वहां की महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म का शीर्षक काठियावाड़ शहर को बदनाम कर रहा है. फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए.''
उन्होंने आगे कहा कि डिस्क्लेमर डालकर ये बताया जाए कि आज कमाठीपुरा वैसा नहीं है, जैसा दिखाया गया है.
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देशभर में 30 जुलाई को रिलीज होगी. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी कामाठीपुरा में एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन पर आधारित है. फिल्म को हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर बनाया गया है.
Happy Womens Day 2021: इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ होंगी महिलाओं पर केंद्रित ये बेहतरीन फिल्में
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)