नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से बिलकुल पहले बीजेपी मुश्किल में आ गई है. सुबह से गायब कांग्रेस के दोनों विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. कांग्रेस विधायक आनंद सिंह विधानसभा पहुंच गए हैं. इस तरह कांग्रेस-जेडीएस के पास 112 विधायक हो गए हैं वहीं बीजोपी के पास अभी 109 विधायक हैं. कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 110 का आंकड़ा चाहिए और इस तरह कांग्रेस ने एक बार फिर बाजी पलट दी है.


कांग्रेस के लापता विधायक प्रताप गौड़ा भी विधानसभा पहुंचे चुके थे. कांग्रेस ने बीजेपी पर दोनों विधायकों को अगवा करने का आरोप लगाया था.


कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा के भीतर पहुंचे हैं. प्रताप गौड़ा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों के ही अपने अपने दावे हैं.


पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक की राजनीतिक अस्थिरता के लिए आज निर्णय का दिन है. येदुरप्पा सरकार के बहुमत टेस्ट का फैसला होते ही कर्नाटक की नई सरकार का फैसला हो जाएगा. या तो येदुरप्पा को सरकार चलाने का बहुमत मिल जाएगा या नए सिर से राजनीतिक उठापटक की शुरूआत होगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि बोपैय्या ही प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे.


कर्नाटक LIVE: बीएस येदुरप्पा ने सदन में विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया, अभी दे रहे हैं भाषण