Congress MLA Join BJP: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. साबरकांठा जिले की खेड़ब्रह्मा से कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल ने मंगलवार को विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी पार्टी का दामन थाम लिया है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी मुख्यालय पर कोटवाल का पार्टी में स्वागत किया है. इस्तीफा देने के बाद अश्विन कोटवाल ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हुए हैं और इसलिए वो बीजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं.


कांग्रेस पार्टी में खुश नहीं थे अश्विन


बीजेपी में शामिल होने से पहले अश्विन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के बर्ताव से खुश नहीं थे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी उन उम्मीदवारों को टिकट नहीं देती है जो जनता के बीच जाकर काम करते हैं और पॉपुलर भी हैं बल्कि उन लोगों को टिकट देती है जो कांग्रेस नेतृत्व का गुणगान करते हैं. मुझे भी डर था कि कहीं कांग्रेस मेरी भी टिकट न काट दे तो मैंने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली.


साल 2007 में पीएम मोदी ने मुझे बीजेपी में शामिल होने को कहा था


उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि साल 2007 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी. तब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उस समय वो पहली बार विधायक बने थे. मुझे लगता है कि गुजरात का आदिवासी इलाका नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित हुआ है. उन्होंने मुझसे कहा थी कि आप बीजेपी में शामिल हो जाइए. मुझे ऐसे लोगों की जरूरत है जो आदिवासी लोगों के लिए मन से काम कर सकें. हालांकि उस वक्त मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुआ लेकिन तब से मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक बन गया.


जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. अगर कांग्रेस की बात की जाए तो अश्विन के इस्तीफे को जोड़ लें तो इस समय पार्टी के पास मात्र 63 विधायकों की शक्ति है जबकि बीजेपी के पास 111 विधायक हैं.  


ये भी पढ़ें: Loudspeaker Row: राज ठाकरे पर मामला दर्ज होने पर संजय राउत का तंज, 'यहां अल्टीमेटम की राजनीति नहीं चलती'


ये भी पढ़ें: UP Yogi Model: बुलडोजर और लाउडस्पीकर के बाद अब सीएम योगी के इस मॉडल की हो रही है चर्चा