नई दिल्ली: गुजरात के पंचमहाल जिले में प्रचार के दौरान कांग्रेस की विधायक चंद्रिका बेन बारिया ने विवादित बयान दिया है. चंद्रिकाबेन ने लोगों को उकसाते हुए बीजेपी उम्मीदवारों के घर पर पथराव करने की सलाह दे दी. चंद्रिकाबेन पंचमहला की मोरवा हड़फ सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंची थीं. चंद्रिकाबेन दाहोद की गरबाडा से विधायक हैं.
गुजरात के पंचमहला जिले के मोरवा हड़फ सीट का 17 अप्रैल को उप चुनाव होने वाला है. इसके चलते राजकीय सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट को बचाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है.
इसी सीट पर प्रचार के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा जनसभा करने पहुंचे थे. इसी सभा के दौरान विधायक चंद्रिका बेन बारिया ने चौंकाने वाला बयान दिया. उनके बयान के बाद सभा में मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
चंद्रिका बेन बारिया यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने मुख्यमंत्री रूपाणी को भी अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर मुझको आने वाले विधानसभा चुनाव में हराना है तो मुख्यमंत्री को खुद मैदान में आना पड़ेगा. बता दें कि मोरवा हड़फ सीट दो मई को मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें-
शरद पवार के घर हुई कई बैठकों के बाद बची अनिल देशमुख की कुर्सी, NCP नेता बोले- मामले की जांच की जाएगी
Corona की दूसरी लहर के बीच Vaccination की धीमी रफ्तार पर उठ रहे सवाल