Congress MLA Comment On BJP Candidate: लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में कांग्रेस के एक विधायक की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने बीजेपी की महिला उम्मीदवार को लेकर कहा है कि उन्हें कुछ नहीं आता, सिर्फ खाना बनाने आता है. इस वजह से उन पर महिलाओं के अपमान के आरोप लग रहे हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक का नाम शमनूर शिवशंकरप्पा है. उन्होंने कर्नाटक की दावणगेरे संसदीय सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार, गायत्री सिद्धेश्वर को लेकर टिप्पणी की है. गायत्री मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जीएम सिद्धेश्वर की पत्नी हैं. 


बीजेपी कैंडिडेट की योग्यता पर उठाए सवाल


कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में बोलते हुए शिवशंकरप्पा ने गायत्री सिद्धेश्वरा की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनमें सार्वजनिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने की क्षमता नहीं है. शिवशंकरप्पा ने कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वह चुनाव जीतकर कमल का फूल खिलाना चाहती थीं. पहले, उन्हें दावणगेरे की समस्याओं को समझने दें. हमने (कांग्रेस) क्षेत्र में विकासात्मक कार्य किए हैं, लेकिन वे केवल रसोई में खाना बनाना जानती हैं, विपक्षी दल के पास जनता के सामने बात करने की ताकत नहीं है."


92 वर्षीय कांग्रेस नेता और दावणगेरे दक्षिण से पांच बार विधायक, पार्टी के सबसे उम्रदराज विधायक हैं. उनकी बहू प्रभा मल्लिकार्जुन आगामी चुनावों के लिए इस सीट के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं. 


बीजेपी उम्मीदवार गायत्री ने जताई आपत्ति


शिवशंकरप्पा की टिप्पणियों के जवाब में गायत्री सिद्धेश्वरा ने आपत्ति जताई है. उन्होंने पारंपरिक रूप से पुरुषों के प्रभुत्व वाले व्यवसायों सहित विभिन्न व्यवसायों में महिलाओं द्वारा की गई प्रगति पर प्रकाश डाला. सिद्धेश्वरा ने कहा, "उन्होंने यह इस तरह से कहा कि हमें सिर्फ खाना बनाना चाहिए और रसोई में ही रहना चाहिए. आज महिलाएं किस पेशे में नहीं हैं? हम तो आसमान में उड़ रहे हैं. बूढ़े आदमी को नहीं पता कि महिलाएं कितनी आगे बढ़ गई हैं, वह उस प्यार को नहीं जानते जिसके साथ सभी महिलाएं पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए घर पर खाना बनाती हैं."
इस बीच पार्टी प्रवक्ता मालविका अविनाश ने कहा कि बीजेपी शिवशंकरप्पा की टिप्पणियों की निंदा की है. उन्होंने भारत के चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.


ये भी पढ़ें:Mukhtar Ansari Death: धीमा जहर या हार्ट अटैक, कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये वजह