भोपाल: कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री की तरफ से बुधवार को बीजेपी नीत केन्द्र सरकार को घेरने के लिए किए गए एक विवादास्पद ट्वीट पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने इस ट्वीट को 'नारी द्वेषी' बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से जीतू पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस विवादित ट्वीट के लिए जीतू की चौतरफा आलोचना हो रही है. हालांकि, जीतू ने बुधवार रात अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और अपने पोस्ट के लिए खेद भी व्यक्त किया.


इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट के विधायक जीतू पटवारी ने मोदी सरकार के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधने के लिए ट्वीट किया था, 'पुत्र के चक्कर में पांच पुत्री पैदा हो गईं- नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी. लेकिन अभी तक 'विकास' पैदा नहीं हुआ.' इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी और जीतू को महिला जाति से नफरत करने वाला व्यक्ति बताया.


संबित पात्रा ने की जीतू पटवारी पर कार्रवाई की मांग 


पटवारी के इस ट्वीट को टैग करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, ‘पुत्रियां 'मां दुर्गा' का रूप होती हैं और 'पुत्र' के चक्कर में कांग्रेस की क्या हाल हुई है कि आज 'पार्टी गयी तेल लेने' वाली अवस्था है. फिर भी आप को पुत्र ही चाहिए पुत्री नहीं?’
पटवारी के इस ट्वीट को टैग करते हुए संबित पात्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को फिर दूसरा ट्वीट किया, 'कृपया एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के इस नारी द्वेषी ट्वीट पर जिसमें बेटियों को अवांछित और अत्यधिक गलत तरीके से निरूपित किया गया है, उस पर ध्यान दें। उसे बिना दंड दिए हुए नहीं छोड़ा जाना चाहिए.' पात्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए रेखा ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.


रेखा ने ट्वीट किया, 'खेद की बात है कि इस प्रकार की मानसिकता वाले ये लोग खुद को नेता कहते हैं. मुझे आश्चर्य है कि वे अपने अनुयायियों को किस प्रकार की शिक्षा दे रहे होंगे. निश्चित रूप से उन्हें इस पर स्पष्टीकरण देने को कहा जाएगा.'


जीतू पटवारी ने अगले ट्वीट में बेटियों को बताया 'देवीतुल्य'


अपने ट्वीट पर बवाल होते देख पटवारी ने उसे बुधवार रात डिलीट कर दिया और अपने अगले ट्वीट में बेटियों को 'देवीतुल्य' बताया.


पटवारी ने ट्विटर पर लिखा, 'जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य हैं. विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है, जिसे बीजेपी अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के लिये उपयोग कर रही है. मैं अब भी कह रहा हूं कि “विकास” का पूरे देश को इंतजार है.'


कांग्रेस बेटियों को अपमानित कर रही है- सीएम शिवराज सिंह चौहान


वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, 'आज एक तरफ पूरा देश रानी दुर्गावती के बलिदान को याद कर रहा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस बेटियों को अपमानित कर रही है. क्या कांग्रेस की इसी विकृत मानसिकता की बलि नैना साहनी, सरला मिश्रा, प्रीति मिश्रा जैसी अनेक बेटियां चढ़ा दी गईं? धिक्कार है कांग्रेस की ऐसी निकृष्टम विचारधारा पर. कांग्रेस के एक घटिया नेता ने कांग्रेस की विकृत मानसिकता को अपने ट्वीट में प्रदर्शित किया है.'


चौहान ने आगे कहा, 'क्या बेटियों का पैदा होना अपराध है? क्या बेटियों को अपमानित करने का काम सोनिया गांधी ने इस नेता को दिया है? क्या बेटियों को ऐसा अपमान होता रहेगा? (कांग्रेस अध्यक्ष) मैडम सोनिया गांधी आपको जवाब देना होगा.'


अपने विवादित ट्वीट पर बीजेपी और सोशल मीडिया सहित अनेकों लोगों की तरफ से आपत्ति उठाये जाने के बाद पटवारी ने देर रात उस ट्वीट को हटा दिया और तीसरा ट्वीट किया, 'मोदी जी ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोज़गारी और मंदी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी. जनता यह सब केवल 'विकास' की उम्मीद में सहन करती रही. उपरोक्त आशय के साथ किये गये मेरे ट्वीट से यदि किसी की भावनायें आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.'


यह भी पढ़ें- 


अगले सेमेस्टर से IIT मुंबई की सारी क्लासेस होंगी ऑनलाइन, देश में ऐसा करने वाली पहली संस्था


चीन पर नई नकेल, ई-कॉमर्स कंपनियों को वाणिज्य मंत्रालय का निर्देश, प्रोडक्ट के नीचे लिखें किस देश में बना है सामान