कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामलि होंगे विधायक गुट्टेदार
गुट्टेदार ने आज प्रदेश बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की और कहा कि फैसला लेने के पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात की.
बेंगलुरू: कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक मलिकय्या वैंकया गुट्टेदार ने सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की आज घोषणा की. अफजलपुर से छह बार के विधायक और पूर्व मंत्री गुट्टेदार मंत्री पद के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने को लेकर पार्टी से नाखुश थे.
फैसला लेने के पहले मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात की: गुट्टेदार
गुट्टेदार ने आज प्रदेश बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की और कहा कि फैसला लेने के पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात की. गुट्टेदार ने कहा, ‘‘ कौन सी पार्टी से जुड़ा जाए, इस पर असमंजस में था. मैंने येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया.’’ उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 30 और 31 मार्च को उनके मैसूर दौरे के दौरान पार्टी में शामिल होंगे. गुट्टेदार ने कहा कि उनके कई समर्थक भी बीजेपी में शामिल होंगे.