मुंबई: महाराष्ट्र में एक डिप्टी इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने के आरोप में कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके 16 समर्थकों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम ने बताया कि तटीय सिंधदुर्ग जिले में कांकावली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के डिप्टी इंजीनियर प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंकने के लिए नितेश राणे और उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. नितेश राणे, बीजेपी से राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के पुत्र है. नारायण राणे ने अपने बेटे के इस आचरण के लिए माफी मांगी है.


गिरफ्तार होने के बाद नितेश राणे ने पुलिस स्टेशन में कहा, ''आपको जो करना है कल कर लें. अगर आज आप मुझे गिरफ्तार करेंगे तो वे लोग जीत जाएंगे और कांकावली के लोगों इसी तरह मरते रहेंगे.''





कांकावली से विधायक नितेश राणे और उनके समर्थक तटीय जिले से होकर गुजरने वाले व्यस्त मुम्बई-गोवा राजमार्ग पर गड्ढे और कीचड़ पाये जाने के बाद विरोध कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो क्लिप में नितेश राणे और उनके समर्थकों और कांकावली नगर परिषद के अध्यक्ष समीर नलवाडे को डिप्टी इंजीनियर प्रकाश शेडेकर को एक पुल की रेलिंग से कथित तौर पर बांधते हुए और उन पर कीचड़ फेंकते हुए देखा जा सकता है.


राणे और नलवाडे को शेडेकर को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, ‘‘हर दिन स्थानीय लोगों को, गुजरने वाले वाहनों से ऐसी ही कीचड़ का सामना करना पड़ता है ... आप भी इसका अनुभव करें.’’ अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353,332, 342 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.


पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने अपने विधायक पुत्र नितेश राणे द्वारा एक इंजीनियर पर हमला करने के लिए गुरुवार को माफी मांगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक सरकारी अधिकारी पर कीचड़ फेंकने के अपने बेटे के कृत्य पर माफी मांगता हूं. यह विरोध (राजमार्ग की खराब हालत के खिलाफ) स्थानीय लोगों के लिए था.’’