टी-शर्ट पहनने पर कांग्रेस विधायक को विधानसभा से निकाला बाहर, जानिए पूरा मामला
चुड़ासमा ने अध्यक्ष से कहा, 'मैंने टी-शर्ट पहनकर वोट मांगे थे. यह टी-शर्ट मेरे मतदाताओं के जरिए मुझे दिया गया प्रमाणपत्र है. आप मेरे मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं.'
![टी-शर्ट पहनने पर कांग्रेस विधायक को विधानसभा से निकाला बाहर, जानिए पूरा मामला Congress MLA Vimal Chudasama expelled from assembly for wearing T shirt gujarat टी-शर्ट पहनने पर कांग्रेस विधायक को विधानसभा से निकाला बाहर, जानिए पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/03015306/Congress-Flag.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा के सत्र में सोमवार को टी-शर्ट पहनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक विमल चुड़ासमा को अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी के आदेश पर सदन से बाहर निकाल दिया गया. एक ओर जहां विधानसभा अध्यक्ष ने दलील दिया कि विधायक को सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए और टी-शर्ट पहनने से बचना चाहिए तो वहीं विपक्षी कांग्रेस ने त्रिवेदी के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी भी नियम के तहत सदन में कोई भी कपड़ा पहनने से मना नहीं किया गया है.
त्रिवेदी ने पहली बार विधायक निर्वाचित हुए चुड़ासमा से करीब एक सप्ताह पहले टी-शर्ट पहनकर सदन में नहीं आने और भविष्य में इस बात का ध्यान रखने को कहा था. अध्यक्ष का विचार है कि विधायकों को सदन की गरिमा बनाए रखने के लिहाज से शर्ट या कुर्ता पहनना चाहिए. लेकिन जब सोमनाथ सीट से विधायक चुड़ासमा (40) सोमवार को फिर से टी-शर्ट पहनकर सदन में आए तो त्रिवेदी ने उन्हें पुराना दिशा-निर्देश याद दिलाया और उनसे शर्ट, कुर्ता या कोट पहनकर वापस बैठक में आने को कहा.
टी-शर्ट में मांगे वोट
अध्यक्ष के आदेश से नाराज चुड़ासमा ने बहस की कि टी-शर्ट में क्या बुराई है और उन्होंने ऐसे ही कपड़े पहनकर चुनाव प्रचार किया था और जीत भी मिली. चुड़ासमा ने अध्यक्ष से कहा, 'मैंने टी-शर्ट पहनकर वोट मांगे थे. यह टी-शर्ट मेरे मतदाताओं के जरिए मुझे दिया गया प्रमाणपत्र है. आप मेरे मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं.'
हालांकि इसका त्रिवेदी पर कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने विधायकों के लिए उचित ड्रेस कोड पर जोर देते हुए चुड़ासमा से कहा कि वह सदन से बाहर चले जाएं और टी-शर्ट की जगह उचित कपड़े पहनकर आएं.
यह भी पढ़ें: क्या कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें? कांग्रेस-JDU के सवाल पर सरकार ने संसद में दिए ये संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)