‘मैं भी चौकीदार’ के खिलाफ युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से राफेल मामले में हमला किए जाने के बाद ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के जवाब में सोशल मीडिया पर ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान शुरू किया है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी (सोशल मीडिया) वैभव वालिया ने बताया, ‘‘सोशल मीडिया पर शनिवार को हमने ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान शुरू किया जिसको लेकर कुछ घंटों के भीतर ट्विटर पर एक लाख से अधिक लोगों ने ट्वीट किए हैं.’’
वैभव वालिया ने कहा, ‘‘इस अभियान का मकसद लोगों खासकर युवाओं को इस बारे में जागरूक करना है कि इस सरकार में रोजगार को लेकर कुछ नहीं हुआ. सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है.’’
वालिया ने आगे कहा, ‘‘कई रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि नए रोजगार प़ैदा होने की बजाय इस सरकार में नौकरियां खत्म हो गईं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों के स्तर पर पकौड़े तलने और चौकीदार बनने की बात हो रही है.’’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से राफेल मामले में हमला किए जाने के बाद ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की. इसके तहत उन्होंने औेर मंत्रियों ने ट्विटर पर अपने नाम से पहले ‘चौकीदार’ जोड़ लिए.
यह भी पढ़ें-Bihar Board (BSEB) Result 2019: बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में इस बार 79.76 फीसदी बच्चे पास
गांधीनगर सीट से अमित शाह ने नामांकन दाखिल किया, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे भी रहे मौजूदमोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे खराब खाने की शिकायत करने वाले BSF से बर्खास्त तेज बहादुर
SC में EC ने कहा- 50 फीसद VVPAT की पर्चियों का मिलान किया गया तो नतीजों में होगी 6 से 9 दिनों की देरीवीडियो देखें-