नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीजेपी और पीडीपी पर नूराकुश्ती का आरोप लगाया और कहा कि पिछले चार सालों में नरेंद्र मोदी सरकार देश को यह नहीं बता पाई कि जम्मू-कश्मीर को लेकर उसकी नीति क्या है?


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी ने सत्ता के लालच में एक गठबंधन किया था. आज आए दिन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी भारत की सरजमीं पर बेखौफ हमला करते हैं. 49 महीने बीत जाने के बाद कि मोदी सरकार यह नहीं बता पाई कि पाकिस्तान को लेकर उसकी नीति क्या है? ’’


उनकी यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस कथित बयान पर आई है जिसमें कहा गया है कि अगर उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई तो ये देश के लिए खतरनाक होगा


सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘हमारे 300 से अधिक सैनिकों को मोदी जी की ढुल-मुल नीति के चलते वीरगति को प्राप्त होना पड़ा. लेकिन पीडीपी और बीजेपी नूरा-कुश्ती खेल रहे हैं. इसे राज्य के लोग समझ चुके हैं.’’