Congress President Election: कांग्रेस सांसद ने की प्रियंका गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग, परिवारवाद पर दिया ये तर्क
Priyanka Gandhi Vadra: असम से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने प्रियंका गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है.
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पार्टी प्रमुख बनाए जाने की मांग की गई है. असम से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक (Abdul Khaleque) ने प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है. खालिक का तर्क है कि वाड्रा परिवार की बहु होने की वजह से भारतीय परंपरा के अनुसार प्रियंका, गांधी परिवार की सदस्य नहीं कही जा सकती.
कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि, ''प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अध्यक्ष होना चाहिए. राहुल गांधी कहते हैं कि गांधी परिवार से कोई भी अध्यक्ष नहीं चाहिए. महिलाएं उस परिवार का हिस्सा बन जाती हैं जहां वे शादी के बाद जाती हैं. प्रियंका आज वाड्रा परिवार की बहू हैं. इसलिए वे गांधी परिवार का हिस्सा नहीं हैं."
गांधी परिवार से कोई नहीं लड़ रहा चुनाव
गौरतलब है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ने वाला है. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करते हुए कांग्रेस की कई राज्यों की इकाइयों ने प्रस्ताव भी पास किए थे, लेकिन राहुल चुनाव लड़ने को राजी नहीं हुए.
कांग्रेस अध्यक्ष की रेस हुई दिलचस्प
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर रेस भी दिलचस्प होती जा रही है. कांग्रेस सांसद शरशि थरूर ने सबसे पहले चुनाव में उतरने की इच्छा जाहिर की थी. वे 30 सितंबर को नामांकन पत्र भी दाखिल करने वाले हैं. उनके अलावा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने भी नामांकन पत्र लिया. हालांकि बंसल ने कहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ने वाले और न ही उन्होंने किसी विशेष व्यक्ति के लिए फॉर्म लिए हैं.
ये नाम भी हैं शामिल
अध्यक्ष पद की दौड़ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी शामिल हो गए हैं. दिग्विजय सिंह की ओर से भी नामांकन दाखिल करने की बात कही जा रही है. कुछ दिन पहले अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे चल रहे अशोक गहलोत को राजस्थान कांग्रेस में बगावत के बाद बाहर माना जा रहा था. हालांकि सूत्रों का कहना है कि गहलोत अभी भी इस दौड़ में शामिल हैं और अगर गांधी परिवार उनका समर्थन करता है तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे.
बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Crisis: कांग्रेस में मचे सियासी बवाल के लिए अजय माकन दोषी, नाराज विधायकों ने लगाया आरोप