कोरोना संक्रमण का कहर देशभर में लगातार जारी है. कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर लगातार कोरोना के नए मामलों में भारी इजाफा देखा जा रहा है, उन्हीं में से एक है पश्चिम बंगाल. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना महामारी के प्रसार की रोकथाम को लेकर कई तरह की रोक लगा रखी है.
इस बीच, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुर्शिदाबाद में 500 बेड के DRDO कोविड हॉस्पिटल के लिए PM केयर्स फंड से पैसे देने का अनुरोध किया है.
उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए कहा- मैंने अतीत में कई बार यह कहा कि मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के पिछड़े जिलों में से एक है. यहां के लोगों कि औसत आय गरीबी रेखा से नीचे है और लोग संकट में जी रहे हैं. इन सबके बीच कोरोना महामारी ने इनकी जिंदगी को दूभर कर दिया है.
अधीर रंजन ने आगे कहा कि इस संकट की स्थिति में मैं प्रधानमंत्री मोदी से यह अनुरोध करूंगा कि वे कई अन्य राज्यों की तरफ मुर्शिदाबाद जिलों के आपात मरीजों के लिए 500 बेड का डीआरडीओ हॉस्पिटल बनाया जाना चाहिए. डीआरडीओ को इसमें दक्षता है.
उन्होंने कहा कि दूसरा अनुरोध प्रधानमंत्री से यह करना चाहूंगा कि मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेशन प्लांट मुहैया कराएं. इसके लिए सीधा पीएम केयर्स फंड से पैसे दिए जाए.
ये भी पढ़ें: टीएमसी के शोभन देव ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, सीएम ममता बनर्जी लड़ेंगी भवानीपुर से उप-चुनाव