Gaurav Gogoi On Manipur Violence: जमीनी हकीकत का आंकलन करने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार (29 जुलाई) को मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचा है. इस दौरान कांग्रेस (Congress) सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम यहां शांति का संदेश देने के लिए आये हैं.


गौरव गोगोई ने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि मणिपुर में शांति बहाल हो गई है तो लोग राहत शिविरों में क्यों रह रहे हैं? वे अपने घर वापस क्यों नहीं जा पा रहे हैं? अगर पीएम मोदी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मणिपुर का दौरा करने का फैसला करते हैं तो हम उनके साथ जाना चाहेंगे. 


मणिपुर पहुंचा इंडिया के सांसदों का दल





इंडिया पार्टियों के विपक्षी सांसदों की दो टीमें मणिपुर में आई हैं. एक टीम ने चुराचंदपुर जिले में डॉन बॉस्को स्कूल में एक राहत शिविर का दौरा किया. जिसमें गौरव गोगोई भी शामिल रहे. विपक्षी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने चुराचांदपुर में कुकी नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों के अलावा अन्य राहत शिविरों में जातीय हिंसा के पीड़ितों से भी मुलाकात की. 

 

केंद्र सरकार पर बोला हमला

 

इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार सीबीआई से जांच की बात कर रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वे (केंद्र सरकार) अब तक सो रहे थे. उन्होंने कहा कि ये लोग डरे हुए हैं. इन लोगों को सरकार पर विश्वास नहीं है. यहां बहुत भयानक स्थिति पैदा हो चुकी है.

 

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को इंफाल पहुंचा और फिर प्रतिनिधिमंडल के दल दो हेलीकॉप्टर के जरिये चुराचांदपुर के लिए रवाना हुए. 




मणिपुर में तीन मई को भड़की थी हिंसा


अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में दल ने चुराचांदपुर कॉलेज के छात्रावास में स्थापित एक राहत शिविर का दौरा किया. जबकि दूसरे दल में गौरव गोगोई और अन्य शामिल थे. गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतई समुदाय की मांग के विरोध में बीती तीन मई को जातीय हिंसा भड़क गई थी. जिसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 


(इनपुट पीटीआई से भी)


ये भी पढ़ें-


इसी साल लागू हो जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? लॉ कमीशन बोला- नहीं बढ़ेगी UCC पर सुझाव देने की तारीख