नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र मुद्दे पर सदन में हंगामे के दौरान मार्शल ने पार्टी की दो महिला सांसदों के साथ ‘धक्कामुक्की’ की. सांसदों के साथ हुई कथित धक्कामुक्की पर सोनिया गांधी ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला के सामने नाराजगी जताई. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी स्पीकर के ऑफिस में पहुंची और शिकायत दर्ज कराने के बाद तुरंत वापस लौट गईं.


अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन परिसर में कहा कि वह इंतजार कर रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जिम्मेदार मार्शलों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा सदन में हमने कभी नहीं अनुभव नहीं किया था. हमारी दो महिला सांसदों ज्योति मणि और राम्या हरिदास के साथ मार्शलों ने सदन में धक्कामुक्की की.’’


ज्योति मणि ने कहा, ‘‘यह दुखद है कि राम्या हरिदास और मेरे साथ सदन में धक्कामुक्की की गई. हमने इस बारे में स्पीकर के समक्ष शिकायत की है.’’ महाराष्ट्र मुद्दे पर सदन में बड़ा पोस्टर लहारने वाले कांग्रेस सांसद हिबी इडेन ने कहा कि विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन मार्शलों के जरिए इसे रोकने की कोशिश हुई और महिला सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है.


कांग्रेस ने लटकाए रखा राम जन्मभूमि विवाद-आर्टिकल 370 का मामला, हमने समाधान किया- पीएम मोदी


उन्होंने कहा, ''सीसीटीवी फ़ुटेज देख सकते हैं हमने कोई हाथापाई नहीं की. हमारे साथ सिक्योरिटी ने हाथापाई की. मैंने और टीएन प्रतापन ने एक साथ लिखित शिकायत की है. स्पीकर को कुल छः सात सांसदों ने दुर्व्यवहार की शिकायत दी है.''


इस बीच, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष पार्टी चाहते हैं कि दोनों सांसद हिबी इडेन और टी एन प्रतापन सदन में उनके आचरण के लिए क्षमा मांगें, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं होगी. दरअसल, सदन में महाराष्ट्र मुद्दे पर हंगामे के दौरान प्रतापन और इडेन और मार्शलों के बीच धक्कामुक्की हुई.


हंगामें की वजह से लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. दोपहर 12 बजे बैठक दोबारा शुरू होने के तुरंत बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. फिर आज पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.


संसद में हंगामें के बीच राहुल ने नहीं पूछा कोई सवाल, कहा- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई