Waqf Amendment Bill 2024 Latest News: केरल से कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार (8 अगस्त 2024) को लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने वक्फ बोर्ड में संशोधन से जुड़े विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि ये बिल संविधान के खिलाफ है. वक्फ बोर्ड के पास संपत्तियां उन लोगों के जरिए आती हैं, जो इसे दान करते हैं. सरकार इस बिल के जरिए ये प्रावधान कर रही है कि गैर मुस्लिम भी गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हो सकते हैं.


वेणुगोपाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, "मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या अयोध्या मंदिर बोर्ड का हिस्सा कोई गैर-हिंदू बन सकता है. गैर-मुस्लिम को काउंसिल का हिस्सा बनाना धर्म की आजादी के अधिकार पर हमला है."


बिल को बताया अधिकारों का हनन


केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बिल अधिकारों पर चोट है. यह हरियाणा, महाराष्ट्र चुनाव को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. आप देश के लोगों को बांटना चाहते हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की नीयत पर भी सवाल उठाए. 


सपा और टीएमसी सांसदों ने भी किया विरोध


रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि इससे भेदभाव होगा. कलेक्टर को कई अधिकार दिए जा रहे हैं. मेरे मजहब की चीजें कोई दूसरा कैसे तय करेगा. ये मजहब में दखलंदाजी है. अगर ऐसा हुआ तो संविधान बचाने के लिए कहीं जनता सड़कों पर न आ जाए. वहीं दूसरी तरफ टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 14 के खिलाफ है.


यह बिल मानवता के खिलाफ - कनिमोझी


डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि संविधान सुप्रीम है और इसका संरक्षण होना चाहिए, लेकिन ये सरकार संविधान के खिलाफ जा रही है. यह बिल मानवता के भी खिलाफ है. ये संघीय ढांचे के भी खिलाफ है. ये बिल संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 के खिलाफ है. ये बिल गैर मुस्लिमों को वक्फ बोर्ड में शामिल होने का प्रावधान करती है.


ये भी पढें


सदन में किस पर भड़क कर कुर्सी छोड़ चल दिए जगदीप धनखड़, बोले- मैं दुखी मन से...